Site icon SHABD SANCHI

MPPSC-2024 प्री: प्रवेश से पहले कैंडिडेट्स से उतरवाए जूते-चप्पल, कंगन-बालियां और कलावा, 1 मिनट भी लेट हुए तो नहीं मिली एंट्री

MPPSC Exam

MPPSC Exam

मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission ) की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 (State Service Preliminary Examination-2024) रविवार को दो पालियों में आयोजित हो रही है। पहला पेपर सामान्य अध्ययन का सुबह 10 से 12 बजे तक हुआ। दूसरा पेपर सामान्य अभिरुचि (General Aptitude ) परीक्षण का है। जो कि दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक होगा। पर्चे 2-2 घंटे के हैं। परीक्षा से 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पहुंचना जरूरी है। पहली पाली में एग्जाम सेंटर से पेपर देकर निकले छात्रों ने बताया कि एग्जाम में सभी सवाल सिलेबस से ही थे। पेपर आसान था। 30 से 40 फीसदी सवाल तो मध्यप्रदेश से रिलेटेड थे।

बतादें कि यह परीक्षा 110 पदों के लिए हो रही है। जिसमें गेजेटेड ऑफिसर के लिए 73 और एग्जीक्यूटिव क्लास के 37 पद शामिल हैं। इस परीक्षा में 1.83 लाख उम्मीदवार हिस्सा ले रहे हैं। पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में हो रहा है। परीक्षा प्रदेश के सभी 55 जिला मुख्यालयों में दो सत्र में आयोजित हो रही है। इसके अलावा आज राज्य वन सेवा परीक्षा (State Forest Service Exam) भी है।

MPPSC एग्जाम के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी तय समय पर पहुंचे। जहां पूरी तरह से चैकिंग के पश्चात उन्हें एग्जाम हॉल में एंट्री दी गई। इस दौरान कैंडिडेट्स से जूते-मोजे उतरवाए गए। लड़कियों से कान की बाली व हाथ की चूड़ी-कंगन जबकि लड़कों से हाथ का कलावा तक उतरवा दिया गया। कई जगह एक मिनट भी लेट हुए तो कैंडिडेट्स को प्रवेश नहीं दिया गया।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version