Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: दो पालियों में लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा शुरू, रीवा में 12 और मऊगंज में एक परीक्षा केंद्र

MPPSC Exam

MPPSC Exam

MPPSC Exam: रीवा जिले में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा रविवार 23 जून को आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए रीवा जिले में 12 एवं जबकि मऊगंज जिले में एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर में 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक होगी। प्रारंभिक परीक्षा के लिए नियुक्त संभागीय प्रेक्षक सेवानिवृत्त आईएस अधिकारी केएस गौतम ने रीवा जिले के रीवा एवं मऊगंज जिले के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। केन्द्रीय प्रेक्षक ने शनिवार को केन्द्राध्यक्षों की बैठक लेकर परीक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा प्रारंभिक परीक्षा के संबंध में लोक सेवा आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने केन्द्रों की तैयारी के संबंध में चर्चा की और सख्त निर्देश दिया कि परीक्षा की गोपनीयता किसी भी कीमत पर भंग नहीं होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें :देश में लागू हुआ एंटी-पेपर लीक कानून, 10 साल जेल, ₹1 करोड़ तक जुर्माना, जानिए विस्तार से …

परीक्षा केन्द्र में ये प्रतिबंधित
परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में चेहरा ढककर तथा मोजे-जूते पहनकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। परीक्षार्थी अपने साथ पेंसिल, रबर, व्हाइटनर, घड़ी, बैंड, बेल्ट, धूप में पहनने वाले चश्मा तथा बालों को बांधने वाले क्लचर का उपयोग नहीं करेंगे। वहीं मोबाइल फोन, पेजर, डिजिटल डायरी, कैलकुलेटर, कम्पास, ग्राफ पेपर, स्केल तथा किसी भी प्रकार का पेपर नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा केन्द्र के बाहर मोबाइल फोन जमा करने की व्यवस्था की गई है।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version