MPPSC 2024 Prelims Exam: मध्यप्रदेश में रविवार 23 जून को आयोजित होने वाली मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) की परीक्षा से एक दिन पहले शनिवार को सोशल मीडिया पर पर्चा लीक होने की चैटिंग वायरल हो रही है। इसमें दो से ढाई हजार रुपए में MPPSC के पेपर मिलने की बात कही जा रही है। जिसके चलते लोगों को संदेह हो रहा है कि कहीं MPPSC की परीक्षा भी रद्द न हो जाये। हालांकि एमपीपीएससी द्वारा सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की खबरों को भ्रामक बता जा रहा है। साथ ही कहा गया है कि परीक्षा तय समय पर होगी।
इसे भी पढ़ें :देश में लागू हुआ एंटी-पेपर लीक कानून, 10 साल जेल, ₹1 करोड़ तक जुर्माना, जानिए विस्तार से …
आयोग जांच के बाद करेगा पुष्टि
बतादें कि सोशल मीडिया पर MPPSC के पेपर लीक होने की खबरों को लेकर एमपीपीएससी के ओएसडी रविंद्र पंचभाई का कहना है कि अभी जांच की जा रही है। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है। आयोग द्वारा जो पेपर सेट किया गया है, वह पेपर अभी हमारे पास ही नहीं आया है तो ऐसे में अभी इस मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता। आयोग जांच के बाद इस पूरे मामले की पुष्टि करेगा।
निर्धारित तिथि और नियत समय पर होगी परीक्षा
वहीं दूसरी ओर एमपीपीएससी द्वारा विज्ञप्ति जारी कर सोशल मीडिया पर फैली पेपर लीक की खबरों को भ्रामक बताया है। साथ ही कहा गया है कि परीक्षा तय समय पर ही होगी। उक्त परीक्षा निर्धारित तिथि और नियत समय पर सम्पूर्ण दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी। बतादें कि MPPSC की परीक्षा रविवार 23 जून को प्रातः 10 से 12 बजे और दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक आयोजित होगी। दो सत्रों यह परीक्षा प्रदेश के 55 जिला मुख्यालयों में होगी।
Visit our youtube channel: shabd sanchi