MP Wireman Exam 2025, Wireman License Madhya Pradesh | मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के युवाओं के गुड न्यूज़ सामने आ रही है। आपको बता दें की संभागीय अनुज्ञापन समिति (विद्युत) संभाग खण्डवा द्वारा खण्डवा, बुरहानपुर, खरगोन एवं बडवानी जिले के क्षेत्रांतर्गत अनुभवधारी व्यक्तियों के लिए माह जुलाई 2025 में वायरमेन परीक्षा (’ब’ श्रेणी विद्युत लायसेंस के लिए) खण्डवा केन्द्र पर आयोजित की जा रही है।
यह भी पढ़ें: सऊदी अरब में हिमांशु ने गाड़ा भारत का झंडा, एथलीट में जीता पहला स्वर्ण पदक, एमपी सीएम ने दी बधाई
इसके लिए अर्हता प्राप्त (कम से कम दो वर्ष का संबधित विषय का व्यावहारिक अनुभव जो कि पिछले 05 वर्ष के भीतर का हो) उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन 30 अप्रैल 2025 तक Esd.mponline.gov.in की वेबसाईट पर कर सकते है।
यह भी पढ़ें: Gold Silver Price Akshay Tritiya: हफ्ते भर सोने चांदी चमक बनी रही, अक्षय तृतीया पर ₹1,05,000 जायेगा रेट!
परीक्षा घरेलू, औद्योगिक, शिरोपरि एवं भूमिगत विषयों के लिये आयोजित की जाएगी। जिन विषयों में परीक्षा में शामिल होना है ऐसे सभी विषयों के लिए पृथक-पृथक अवधि अनुभव प्रमाण पत्र में दर्शायी होना चाहिये।