Site icon SHABD SANCHI

MP Weather Update Today: मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई, इन दिन से साफ और सुहावना होगा मौसम

mp mausam update

mp mausam update

MP Weather Update Today: मध्यप्रदेश में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश जारी रहेगी, लेकिन कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, 10 से 12 अक्टूबर के बीच मानसून प्रदेश से पूरी तरह विदा हो जाएगा।

MP Weather Update Today: मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ बारिश का दौर अब थमने वाला है। अक्टूबर की शुरुआत में तेज बारिश ने गर्मी से राहत दी, लेकिन अब मौसम साफ होने की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 10 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश से मानसून विदा हो जाएगा, जिसके बाद सुहावना और साफ मौसम लौटेगा। अगले दो दिनों तक कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन भारी बारिश का कोई खतरा नहीं है। इससे जलभराव और अचानक तेज बारिश की चिंता भी खत्म हो जाएगी।

इन जिलों में हुई बारिश

इंदौर, भोपाल, सागर, रतलाम, छिंदवाड़ा, विदिशा, धार, गुना, दमोह, बैतूल, मंदसौर, श्योपुर, नर्मदापुरम, कटनी, सिवनी, शिवपुरी, राजगढ़, अशोकनगर, डिंडौरी, बालाघाट, शाजापुर, अनूपपुर, मंडला, हरदा, सीहोर, टीकमगढ़, रायसेन, पांढुर्णा, बड़वानी, आगर, शहडोल, नरसिंहपुर और देवास में आंधी के साथ बारिश दर्ज की गई। रायसेन, गुना, भोपाल और हरदा में भारी बारिश हुई।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में एक सक्रिय चक्रवात (Cyclonic circulation) के कारण हल्की बारिश हो रही है। हालांकि, अन्य मौसमी सिस्टम प्रदेश से दूर हैं। 9 अक्टूबर को कुछ जिलों में बूंदाबांदी या गरज-चमक की स्थिति बन सकती है, लेकिन 10 अक्टूबर से मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा।

12 जिलों से हुई मानसून की विदाई

मौसम विभाग के मुताबिक, श्योपुर, मुरैना, भिंड, गुना, नीमच, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, मंदसौर, रतलाम और आगर-मालवा से मानसून विदा हो चुका है। राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्सों से भी मानसून की वापसी हो चुकी है। मानसून की विदाई के लिए परिस्थितियां अब अनुकूल हैं। प्रदेश में मानसून ने 16 जून को दस्तक दी थी, जो सामान्य से एक दिन देरी से आया था। सामान्य तौर पर 6 अक्टूबर तक मानसून पूरे प्रदेश से चला जाता है, लेकिन नए मौसमी सिस्टम के कारण विदाई की तारीख आगे बढ़ सकती है।

Exit mobile version