MP Weather Toady: मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी और घना कोहरा लगातार प्रभावी बना हुआ है। मालवा-निमाड़ क्षेत्र में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है, जहाँ कई शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया। वहीं ग्वालियर-चंबल, रीवा और सागर संभाग में घने कोहरे के कारण दृश्यता 1 किलोमीटर से भी कम हो गई है।
MP Weather Toady: मध्यप्रदेश में सर्दी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मालवा-निमाड़ क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया है, जबकि उत्तरी और पूर्वी संभागों में घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है।
कल्याणपुर सबसे ठंडा, पारा 3.5 डिग्री तक लुढ़का
प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान शहडोल जिले के कल्याणपुर में 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मालवा-निमाड़ के प्रमुख शहरों में इंदौर में 4.5, उज्जैन में 7.3, भोपाल में 5.4, ग्वालियर में 9.3 और जबलपुर में 9.2 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। इंदौर, उज्जैन, मंदसौर और शाजापुर जैसे जिलों में तापमान लगातार 5 डिग्री से नीचे बना हुआ है।
13 जिलों में घना कोहरा, दृश्यता 1 किमी से भी कम
मौसम विभाग ने शुक्रवार को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सुबह के समय दृश्यता 50 मीटर से 1 किलोमीटर तक रह सकती है। इसके अलावा भोपाल, शाजापुर, इंदौर, उज्जैन, राजगढ़, देवास, सीहोर, रायसेन और विदिशा में भी कोहरा छाए रहने की संभावना है, जहां दृश्यता 1 से 4 किलोमीटर के बीच रह सकती है
कोहरे से ट्रेनें और फ्लाइट्स प्रभावित
घने कोहरे के कारण रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। दिल्ली से इंदौर और भोपाल आने वाली अधिकांश ट्रेनें 30 मिनट से 5 घंटे तक लेट चल रही हैं। पंजाब मेल, शताब्दी एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, सचखंड, मालवा, छत्तीसगढ़, कोल्हापुर सुपरफास्ट और मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें गुरुवार को प्रभावित रहीं। ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन रेलवे स्टेशनों पर भी ट्रेनों का देरी से पहुंचना जारी है। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, गोवा और बेंगलुरु जाने वाली कई फ्लाइट्स 20 मिनट से 1 घंटे तक विलंबित हुईं।
नवंबर में ही टूटे सर्दी के रिकॉर्ड
इस साल सर्दी ने नवंबर में ही कमाल कर दिया। भोपाल में लगातार 15 दिन तक शीतलहर चली, जो 1931 के बाद सबसे लंबा दौर है। 17 नवंबर को भोपाल का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री तक गिरा, जबकि इंदौर में 6.4 डिग्री दर्ज हुआ, जो पिछले 25 सालों में सबसे ठंडी रात थी। मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर और जनवरी में उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाओं का असर और बढ़ेगा, जिससे ठंड और कोहरे की तीव्रता में इजाफा होने की संभावना है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi

