Site icon SHABD SANCHI

MP Weather Report: मौसम ने बदला रूप कहीं शर्दी है तो कहीं है गर्मी; IMD ने जारी किया अलर्ट 

mp weather report

mp weather report

MP Weather Report: पूरे देश में ठंड का कहर जारी है जिसके कारण कोहरे ने भी कोहराम मचा रखा है. मध्यप्रदेश के कई जिलें भी इसके चपेट में हैं पर कई हिस्सों में इससे इतर यह भी देखा जा रहा है कि ठंढ बिलकुल गायब ही हो गयी है. मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाये रहने के कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में अचानक से वृद्धि दर्ज की गयी है जिससे राजधानी(भोपाल) का न्यूनतम तापमान बढ़ कर 13.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है तो अधिकतम तापमान भी 29.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. 

अचानक से बादल छा जाने के कारण जहां भोपाल में ठंढ का प्रकोप बढ़ता हुआ पाया गया वही ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों सहित कई स्थानों में घना कोहरा देखने को मिला.इनमे प्रमुख स्थानों की न्यूनतम ताप मान की बात करें तो  पचमढ़ी में 7.8, राजगढ़ में 8.4, दतिया में 8.2, ग्वालियर में 7.8, भोपाल में 13.4, ग्वालियर में 7.5, जबलपुर में 9.8, इंदौर में 15.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है तो वहीं अधिकतम तापमान की बात की जाए तो जबलपुर में 26.01, भोपाल में 29.7, ग्वालियर में 24.6, इंदौर में 29.2 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.  

मौसम में बड़ा फेरबदल 

मौसम गर्म होने के साथ साथ कई जिलों में कड़ाके की शर्दी भी पड़ रही है. जिससे सूबे के ज्यादातर हिस्सों में कोहरे की चादर बिछ गयी है. दतिया और सतना जैसे शहरों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज हुई है तो खजुराहो, ग्वालियर, टीकमगढ़, रीवा में 50 से 100 मीटर और गुना व दमोह में 100 से 200 मीटर की दृश्यता दर्ज की गयी है. आपको बता दें कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी कोहरे का असर देखने को मिला जिससे वह दिन भर धुंध छाई रही. 

यातायात हुआ प्रभावित 

कोहरे के कारण दृश्यता काम होने से उत्तर भारत से आने वाली कई ट्रेने भी समय से चार-पांच घंटे लेट चल रही हैं. हवाई जहाज़ों कोई देरी से उड़ान भरना पड़ रहा है तो कईओ जहाजों को उड़ान भरने से रोक दिया गया है. आपको बता दें कि भिंड, दतिया, पन्ना, छतरपुर, निवाड़ी, सतना में घना कोहरा छाया रहा तो मुरैना, शिवपुरी, अशोकनगर, ग्वालियर, टीकमगढ़, दमोह और रीवा में माध्यम कोहरे के साथ कहीं-कहीं पर घाना कोहरा भी देखने को मिला है. 

Also read: CUET PG 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी 2024 के रेजिस्ट्रेशन से जुड़ी सारी जानकारी 

IMD ने जारी किया रिपोर्ट

कोहरे के प्रकोप को देखते हुए IMD ने एक अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार ग्वालियर, दतिया और भिंड जिले में दृश्यता भ 50 मीटर से भी काम रह सकती है. और अशोकनगर, मुरैना, रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, निवाड़ी, विदिशा, भोपाल, शाजापुर, नीमच, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, सागर और टीकमगढ़ जिलों में दृश्यता 50 से 500 मीटर के बीच रहने की बात कही गयी है।

Visit our youtube channel: Shabd Sanchi

Exit mobile version