MP Weather Alert News In Hindi: मध्यप्रदेश में इन दिनों आंधी और बारिश वाला मौसम चल रहा है। रविवार को मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, खंडवा सहित मालवा के कई जिलों तेज बारिश के साथ ही ओले भी पड़े। मौसम विभाग की अनुमान है यह स्थिति अभी रुकने वाली नहीं है और आगामी 8 मई तक प्रदेश के महकौशल, विंध्य समेत कई पूर्वी क्षेत्रों में बारिश, आंधी और ओले की भी संभावना बनी हुई है।
इंदौर और भोपाल में रविवार को हुई थी तेज बारिश
इंदौर और भोपाल समेत एमपी के कई जिलों में रविवार को तेज आंधी के साथ बारिश भी हुई जिसके बाद शहरों के कई निचले हिस्सों में पानी तक भर गया। भोपाल में तेज बारिश के बाद शहर में कई जगह बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। इसी तरह देवास उज्जैन और खंडवा में आंधी-बारिश और ओले भी गिरे।
पूर्वी मध्यप्रदेश में 5 मई को तीज आंधी, बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, मैहर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, मंडला और बालाघाट जैसे पूर्वी क्षेत्रों में तेज गरज-चमक के साथ तेज हवाएँ चलने का अनुमान है और साथ ही बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।
जबकि मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर-चंबल संभाग के ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी जिलों में में तेज रफ्तार से आंधी चलने का अनुमान है। इसके साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बाकि मध्यप्रदेश का हाल
जबकि मौसम विभाग के अनुसार इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, सागर, रतलाम, झाबुआ, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, सतना, कटनी, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, राजगढ़, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, गुना, अशोकनगर, बैतूल, आगर-मालवा, विदिशा, रायसेन, मंदसौर, धार, देवास, खंडवा, खरगौन इत्यादि बाकि जिलों में गरज-चमक और आंधी-तूफान का दौर चलता रहेगा। जिसके कारण इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
8 मई तक ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के साथ ही टर्फ लाइन के प्रभाव के कारण मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। यही वजह बारिश, आंधी और ओले का कारण बन रहे हैं। अनुमान है यही स्थिति आगामी चार-पाँच दिनों तक ऐसी ही बनी रहेगी।