एमपी में अगले तीन दिन आंधी-बारिश का दौर, ईएमडी ने जारी किया अलर्ट, जानिए अपने शहर का हाल

MP Weather: पिछले दो-तीन दिनों में मध्यप्रदेश का मौसम जहां मिलाजुला रहा। बादलों के बीच धूप-छांव ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। वहीं शुक्रवार को मौसम दो रंग देखने को मिलेंगे। राजधानी भोपाल में सुबह से ही बादल छाये रहे बूंदाबांदी भी हुई। वहीं मौसम विभाग ने इंदौर सहित 37 जिलों में कहीं आंधी तो कहीं गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। वहीं, रीवा, मऊगंज, सीधी, ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में दोपहर तक तेज गर्मी जहां लोगों लोगों के पसीने छुड़ाएगी वहीं और शाम को आंधी के साथ बौछारें भी पड़ सकती है।

इसे भी पढ़ें: Satna News: नगर निगम इंजीनियर रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप, ठेकेदार से लिए थे 11 हजार, लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार

इससे पहले के मौसम की बात करें तो गुरुवार को मौसम बादल और गर्मी से भरा रहा। कहीं बादल तो कहीं तेज गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा था। सागर में शाम को हुई बारिश ने लोगों को राहत दी। वहीं गर्मी की बात करें तो गुरुवार को सबसे गर्म इलाकों में दमोह और शिवपुरी रहे। यहां दिन का तापमान 44 डिग्री रहा। जबकि टीकमगढ़-पृथ्वीपुर में 43.5 डिग्री, गुना, सागर और नर्मदापुरम में 43.2 डिग्री पारा रहा। जबकि, छतरपुर के बिजावर में 43.1 डिग्री, राजगढ़ में 43 डिग्री, अशोकनगर में 42.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं राजधानी भोपाल और ग्वालियर में भी तापमान में उछाल आया। भोपाल में 40.8 डिग्री, ग्वालियर में 42.5 डिग्री, इंदौर में 39.2 डिग्री, जबलपुर में 41.5 डिग्री और उज्जैन में 41.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

इसलिए बदल रहा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक ‘पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने के कारण प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर शुरू है। वहीं, कुछ जिलों में गर्मी भी चरम पर है। ऐसा ही मौसम आने वाले दिनों में भी बना रहेगा। उधर, मानसून अपनी गति से लगातार आगे बढ़ रहा है। ऐसे में समय पर इसके मध्यप्रदेश पहुंचने की पूरी संभावना बनी हुई है।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *