MP Vidhansabha Winter Session: कोई शराब के बोतल की माला, तो कोई चाय की केतली लेकर पहुंचा विधानसभा

MP WIDHANSAHA

MP Vidhansabha Sheetkalin Satra: 17 तारीख को कटोरा लेकर प्रदर्शन करने के बाद 18 दिसंबर को कांग्रेस विधायकों ने चाय की केतली और शराब की बोतलों की माला पहनकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने विधानसभा में गांधी प्रतिमा के सामने ये प्रदर्शन शुरू किया.

MP Vidhansabha Winter Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन था. इस दौरान विधानसभा में जमकर हंगामा. 17 तारीख को कटोरा लेकर प्रदर्शन करने के बाद 18 दिसंबर को कांग्रेस विधायकों ने चाय की केतली और शराब की बोतलों की माला पहनकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने विधानसभा में गांधी प्रतिमा के सामने ये प्रदर्शन शुरू किया. प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि ‘सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है. इसलिए विपक्ष में होने के नाते हमको प्रदर्शन करना पड़ रहा है. सरकार के पास युवाओं के लिए कोई रोड मैप नहीं है. प्रदेश की जनता को किसी भी योजना का लाभ सही ढंग से नहीं मिल रहा’.

वहीं विधायक नितेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में युवाओं की स्थिति बेहद खराब है. सरकार के नौकरी देने के दावे खोखले लगने लगे हैं. कांग्रेस के विधायक महेश परमार शराब की बोतल की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब घोटाला हुआ है. मैंने ध्यान आकर्षण लगाया था. सरकार भ्रष्टाचार करने वालों पर सख्त कार्रवाई करे. इसके अलावा भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर भी बाइक से विधानसभा पहुंचे. उन्होंने कहा कि जहां जरूरत होती है, वहां फोर व्हीलर से जाता हूं. लेकिन, जहां जरूरत नहीं वहां बाइक से ही जाता हूं. मैं विधानसभा अक्सर बाइक से ही आता हूं. उन्होंने कहा कि माननीयों को फिजूलखर्ची से बचना चाहिए.

भाजपा का पलटवार

इधर, कांग्रेस के शराब घोटाले-बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन करने पर बीजेपी ने पलटवार किया है. पार्टी विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास अब केतली,कटोरा के अलावा कुछ नहीं बचा है. मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है. यह जो भी कथित घोटाले की बात कर रहे हैं उनकी जांच करेंगे. जो तथ्य होंगे उनके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *