मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की लीड कैंपेनर प्रियंका वाड्रा गांधी को बनाया गया है. Priyanka Gandhi MP में 40 से ज्यादा रैलियां करेंगी।
MP Vidhansabha Chunav 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका गांधी को लीड कैंपेनर चुना है. Priyanka Gandhi मध्य प्रदेश में 40 से ज्यादा जनसभाएं करेंगी, एक दिन में वे दो से तीन सभाएं कर सकती हैं. चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रियंका इलेक्शन होने तक मध्य प्रदेश की विधानसभाओं में प्रचार करती रहेंगी।
कहा जा रहा है कि राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव का लीड कैंपेनर बनाया गया है. लेकिन RaGa अपनी बहन प्रियंका के साथ एमपी की जन सभाओं में भी शामिल होते रहेंगे। प्रियंका भी एमपी के अलावा तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जाती रहेंगीं।
12 जून को जबपुर में किया था शंखनाद
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 की शुरुआत जबलपुर से की थी, तब राहुल गांधी ने नर्मदा पूजन किया था और यहीं से कांग्रेस का चुनावी अभियान शुरू हुआ था. इस बार भी कांग्रेस ने जबलपुर से ही अपने अभियान की शुरुआत की थी. 12 जून को कमलनाथ और प्रियंका गांधी ने नर्मदा पूजन के बाद रैली को संबोधित किया था. इसके बाद 21 जून को ग्वालियर में कांग्रेस ने जनआक्रोश रैली निकाली थी.
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने कांग्रेस को कर्नाटक में चुनाव जीतने में बड़ी भूमिका निभाई है. मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस वही रणनीति अपना रही है. यहां भी बीजेपी पर 50% कमीशन लेने के आरोप कांग्रेस लगा रही है, और महिलाओं को1500 रुपए देने सहित, 300 यूनिट तक बिजली फ्री, 500 रुपए का सिलेंडर देने जैसे वादे कर रही है. लेकिन कर्नाटक और एमपी की राजनीति और वोटर्स में बहुत अंतर है यहां कांग्रेस की राणिनीति कितनी सफल होती है ये चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा।