Site icon SHABD SANCHI

MP Vidhansabha Chunav: BJP की दूसरी लिस्ट जारी, केंद्रीय मंत्रियों को विधायकी लड़वाएगी भाजपा!

MP Chunav BJP 2nd list

MP Chunav BJP 2nd list

एमपी चुनाव बीजेपी की दूसरी लिस्ट: भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 39 कैंडिडेट्स के नाम हैं.

MP Chunav BJP 2nd List: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सभी को हैरत में डाल दिया है. इस लिस्ट में 39 कैंडिडेट्स हैं जिनमे तीन केंद्रीय मंत्री और कई सांसदों के नाम भी शामिल हैं. बीजेपी ने अपने राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को विधायकी का उम्मीदवार बना दिया है जिसने पार्टी के लोगों और विपक्ष दोनों को ही हैरान कर दिया है.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की कुछ सीटों में बीजेपी ऐसे दिग्गज नेताओं को विधायकी लड़वाना चाहती है जो केंद्रीय मंत्री हैं. कृषि केंद्रीय मंत्री और एमपी चुनाव अभियान के प्रमुख नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते को टिकट दी गई है. इनके अलावा मध्य प्रदेश बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय, सांसद राकेश सिंह, सांसद उदयप्रताप सिंह और सीधी की सांसद रीती पाठक को विधायकी का टिकट दिया गया है.

एमपी चुनाव, बीजेपी की दूसरी लिस्ट

मध्य प्रदेश में टोटल 230 विधानसभा सीटें हैं. बीजेपी ने अबतक 39+39 यानी 78 विधानसभा सीटों के अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने X अकाउंट से दूसरी लिस्ट जारी की है.

4 सांसदों को टिकट, 3 MLA का पत्ता कटा

बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को विधायकी का टिकट दिया है. केंद्रीय मंत्रियों के अलावा जिन 4 सांसदों को विधायकी का टिकट मिला है उनमे जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, सतना से गणेश सिंह, सीधी से रीति पाठक और गाडरवारा से उदय प्रताप सिंह के नाम शामिल हैं। वहीं बीजेपी ने सीधी से पेशाब कांड में फंसे केदारनाथ शुक्ला, नरसिंहपुर के जालम सिंह और मैहर से नारायण त्रिपाठी का पत्ता काट दिया है.

कैलाश विजयवर्गीय खुद हैरान हो गए

पिछले चुनाव में खुद चुनाव से दूरी बना लेने वाले बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर से टिकट मिला है. इसपर उन्होंने हैरानी जताई है. DB को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कहा-

एक दिन पहले ही बताया गया था कि आपको कुछ काम दिया जाएगा, मना नहीं करना है। हम पार्टी के सिपाही हैं पार्टी जो आदेश देगी, हम उसके लिए तैयार रहते हैं। एक नंबर (इंदौर) से जब टिकट मिला तो मैं खुद भी चौंक गया। भारतीय जनता पार्टी दो तिहाई बहुमत के साथ आगे बढ़ चुकी है। अब और कितनी सीटें बढ़ती हैं, यह तो समय बताएगा।

कांग्रेस ने क्या कहा

“हार को सामने देख कर रावण ने कुंभकर्ण, अहरावण, मेघनाद सबको उतार दिया था, बस यही दूसरी लिस्ट में हुआ है.”

जिताऊ विधायकों को टिकट क्यों नहीं दिया

बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला, मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी और नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह को इस बार टिकट नहीं दिया है. दरअसल सीधी पेशाब कांड के बाद केदारनाथ शुक्ला कांग्रेस के निशाने में थे, और उनके अलावा सीधी में बीजेपी का बड़ा चेहरा सिर्फ सीधी सांसद रीती पाठक थीं इसी लिए शुक्ला को हटाकर रीती पाठक को टिकट मिला।

मैहर से बीजेपी ने श्रीकांत चतुर्वेदी को प्रत्याशी बनाया है। श्रीकांत वर्ष 2018 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी थे और भाजपा प्रत्याशी नारायण त्रिपाठी से 2984 मतों से चुनाव हार गए थे। श्रीकांत को 51893 और नारायण को 54877 वोट मिले थे। नारायण के बागी तेवरों के चर्चा में आने के बाद श्रीकांत भाजपा में शामिल हो गए थे। फिलहाल वे प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं। माना जा रहा है कि इस बार भी उनका मुकाबला नारायण से ही होगा। हालांकि अब जब भाजपा ने नारायण के भाजपा प्रत्याशी होने की संभावनाओं को खत्म कर दिया है, तब यह अभी तय नहीं है कि वे किस दल से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने अपनी पार्टी विंध्य जनता पार्टी (VJP) भी बना रखी है।

बीजेपी की तीसरी लिस्ट में सिर्फ एक नाम

26 सितंबर को मध्य प्रदेश बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में सिर्फ एक कैंडिडेट का नाम और उनकी विधानसभा सीट का जिक्र किया गया. पार्टी ने अमरवाड़ा सीट (ST) से मोनिका बट्टी को प्रत्याशी बनाया है. मोनिका पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी की बेटी हैं और इन्होने एक हफ्ते पहले ही भाजपा ज्वाइन की है. अबतक मोनिका बट्टी अखिल भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष थीं.

Exit mobile version