Site icon SHABD SANCHI

MP Vidhansabha Chunav 2023: कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी

MP Vidhansabha Chunav 2023 Congress Candidates List

MP Vidhansabha Chunav 2023 Congress Candidates List

MP Vidhansabha Chunav 2023 Congress Candidates List: मुकाबल शुरू हो गया है. कांग्रेस की पहली सूचि में 144 नाम घोषित शिवराज के सामने विक्रम मस्तल, कैलाश विजयवर्गीय के सामने संजय शुक्ल को प्रत्याशी बनाया

MP Vidhansabha Chunav 2023: इंतज़ार ख़त्म हो गया है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए Congress ने अपने 144 कैंडिडेट्स के नामों की लिस्ट जारी कर दी है. दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दप्तर में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. जिसकी जानकारी कांग्रेस आज सुबह अपने एक्स (Twitter) अकाउंट से दी है. कांग्रेस इस लिस्ट में अपने सीनियर नेताओं पर दांव लगाया है.

इन 144 नामों में OBC वर्ग के 39 उमीदवार है. पार्टी ने 65 टिकट 50 से उम्र नेताओं को दिए हैं. 19 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है. अनुसूचित जाति से 22 तो अनुसूचित जनजाति वर्ग से 30 नामों के एलान किया है.

इस लिस्ट में विंध्य के रीवा जिले से चार नाम है, त्योंथर विधानसभा से रामशंकर पटेल को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया गया है. तो वहीं गूढ़ विधानसभा से कपिध्वज सिंह को प्रत्यशी बनाया गया है. कपिध्वज पिछले विधानसभा चुनाव में सपा की टिकट से चुनाव लड़े थे जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. मऊगंज जो अब रीवा से अलग होकर जिला बना है, वहां से एक बार फिर पार्टी सुखेन्द्र सिंह बन्ना पर भरोसा जताई है. सुखेन्द्र सिंह 2013 में मऊगंज से कांग्रेस की टिकट से विधायक हुए थे, वहीं 2018 के चुनाव में BJP के प्रदीप पटेल के हाथो हार मिली थी. मनगवां जो SC के लिए रिज़र्व सीट है यहां से बबिता साकेत को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

Exit mobile version