MP Vidhansabha Chunav 2023: BJP स्टार प्रचारकों की LIST करें चेक

MP Vidhansabha Chunav 2023 BJP Star Campaigners List

MP Vidhansabha Chunav 2023 BJP Star Campaigners List : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) के लिए भाजपा द्वारा अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गयी है. इस सूची में प्रधानमंत्री सहित अन्य नाम भी हैं. लेकिन उमा भारती का नाम न होना चर्चा का विषय बना है .

खास बात ये है कि भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाराज नेताओं को भी जगह मिली है. लिस्ट में पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता, लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव और गौरीशंकर बिसेन का नाम भी शामिल है.

MP Vidhansabha Chunav 2023 BJP Star Campaigners List

MP Vidhansabha Chunav 2023; इनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास

गोपाल भार्गव : एमपी के लोकनिर्माण मंत्री और आठ बार के विधायक गोपाल भार्गव को भाजपा के चुनाव प्रचार के होर्डिंग, बैनर, में जगह नहीं दी गई. यही नही चुनाव के लिए बनाई गई समितियों में भी इनका नाम नहीं था. इसे लेकर भी भार्गव नाराज दिखे। रहली के एक कार्यक्रम में उन्होंने इशारों में खुद को सीएम की रेस में शामिल बता दिया। ब्राह्मण वर्ग में पैठ ज़माने वाले भार्गव की नाराजगी को देखते हुए उन्हें स्टार प्रचारक बनाकर साधने का प्रयास किया गया है.

उमाशंकर गुप्ता : मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता भोपाल की दक्षिण-पश्चिम सीट से टिकट मांग रहे थे, लेकिन इस सीट पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया, जिसे लेकर उमाशंकर गुप्ता नाराज चल रहे थे. दो दिन पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था. वे अस्पताल में भर्ती हैं. उमाशंकर गुप्ता अखिल भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में गुप्ता की नराजगी को दूर करने के लिए पार्टी ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाया है.

For Latest Updates Follow Our FaceBook Page: Click Here

जयभान सिंह पवैया : बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया ग्वालियर सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे थे. लेकिन इस सीट पर मौजूद विधायक और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्दुम्न सिंह तोमर को टिकट दिया गया. बताया जा रहा कि इसे लेकर पवैया नाराज चल रहे थे. स्टार प्रचारक बनाकर उन्हें साधने का प्रयास किया गया. ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने से पहले वे ग्वालियर के सिंधिया के घराने के कट्टर विरोधी के तौर पर जाने जाते रहे.

उमा बोलीं कि मैंने शिवराज को पावर ऑफ़ अटार्नी दे दी

MP Vidhansabha Chunav 2023: मध्यप्रदेश में भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का नाम नहीं है. लिस्ट जारी होने से पहले उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए मैंने शिवराज सिंह चौहान को पावर ऑफ अटार्नी दे दी है। मेरी भूमिका वे ही तय करेंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव में लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा इस बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी से पूछा जाए.

Shashi Tharoor ने Hamas को आतंकी बताया तो MEM ने फिलिस्तीन समर्थित कार्यक्रम से हटा दिया!

जातिगत समीकरणों के हिसाब से कैम्पेनर्स नियुक्त

भाजपा ने एमपी के जातिगत समीकरणों के हिसाब से स्टार प्रचारकों की नियुक्ति की है. ब्राह्मण,क्षत्रिय, वैश्य नेताओं के आलावा ओबीसी,एसटी और एससी के नेताओं को भी शामिल किया गया है. इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव यूपी के डिप्टी सीएम केपी मौर्य का नाम भी शामिल है. पार्टी इनके जरिये यूपी की सीमा से लगे इलाकों में यादव और कुशवाहा वोटर्स को साधने की कोशिश करेगी।

MP Vidhansabha Chunav 2023 ; एमपी चुनाव के स्टार प्रचारक

  1. प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी
  2. रास्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा, जगत प्रकाश नड्डा
  3. रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह
  4. गृहमंत्री, अमित शाह
  5. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री, नितिन गडकरी
  6. राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री भाजपा, शिव प्रकाश
  7. मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश, शिवराज सिंह चौहान
  8. पूर्व केंद्रीय मंत्री, सत्यनारायण जटिया
  9. प्रदेश अध्यक्ष, विष्णुदत्त शर्मा
  10. मुख्यमंत्री यूपी, योगी आदित्यनाथ
  11. पूर्व सीएम झारखंड, अर्जुन मुंडा
  12. केंद्रीय मंत्री, पीयूष गोयल
  13. केंद्रीय मंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर
  14. केंद्रीय मंत्री, स्मृति ईरानी
  15. केंद्रीय मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया
  16. केंद्रीय मंत्री,भूपेंद्र यादव
  17. केंद्रीय रेल मंत्री, अश्विनी वैष्णव
  18. केंद्रीय मंत्री ,वीरेंद्र खटीक
  19. केंद्रीय मंत्री, अनुराग ठाकुर
  20. डिप्टी सीएम महाराष्ट्र, देवेंद्र फडणवीस
  21. मुख्यमंत्री असम, हिमंत बिस्वा सरमा
  22. कैलाश विजयवर्गीय, महासचिव भाजपा
  23. डिप्टी सीएम यूपी, केशव प्रसाद मौर्य
  24. डिप्टी सीएम यूपी, बृजेश पाठक
  25. केंद्रीय मंत्री, फग्गन सिंह कुलस्ते
  26. केंद्रीय मंत्री, प्रह्लाद पटेल
  27. केंद्रीय मंत्री, एसपी सिंह
  28. केंद्रीय मंत्री, कृष्णपाल सिंह
  29. संसद, मनोज तिवारी
  30. जयभान सिंह पवैया
  31. प्रदेश संगठन महामंत्री, हितानन्द शर्मा
  32. गृहमंत्री एमपी, नरोत्तम मिश्रा
  33. लोकनिर्माण मंत्री, गोपाल भार्गव
  34. जनसम्पर्क मंत्री,राजेंद्र शुक्ल
  35. लाल सिंह आर्य
  36. राज्यसभा संसद, कविता पाटीदार
  37. पूर्व मंत्री,उमाशंकर गुप्ता
  38. सतना सांसद,गणेश सिंह
  39. मंत्री,गौरीशंकर बिसेन।
  40. पूर्व मंत्री,रामलाल रौतेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *