Site icon SHABD SANCHI

एम.पी. ट्रांसको में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज परीक्षण की तीनों चरणों की प्रक्रिया पूर्ण

Madhya Pradesh Power Transmission Company

Madhya Pradesh Power Transmission Company

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (Madhya Pradesh Power Transmission Company) में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के भौतिक परीक्षण की तीन दिवसीय प्रक्रिया 3 जुलाई को  मुख्यालय शक्ति भवन जबलपुर में सफलतापूर्वक पूर्ण  संपन्न हुई। यह प्रक्रिया 1 जुलाई से प्रारंभ होकर लगातार तीन दिन चली, जिसमें कनिष्ठ अभियंता और सिविल अटेण्डेंट पदों के लिए बुलाए गए कुल 65 अभ्यर्थियों में से 62 ने दस्तावेज परीक्षण में भाग लिया।

       उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2024 में इन पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे। भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत एम.पी. ट्रांसको को 41 कनिष्ठ अभियंता और 24 सिविल परिचारक पदों की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। इसके पश्चात मार्च 2025 में आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज परीक्षण हेतु बुलाया गया था।

       एम पी ट्रांसको के मुख्य अभियंता धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी नियत समय पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हुए और पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए परीक्षण पूर्ण कराया। दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात शीघ्र ही नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे, जिससे अभ्यर्थी विभाग में सेवा का आरंभ कर सकें।

       इस दस्तावेज परीक्षण प्रक्रिया का संचालन एम.पी. ट्रांसको के अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, नवीन पांडे, एच.आर. मैनेजर नुसरत सिद्दीकी,  अमित मेहरोलिया, सहायक अभियंता  डी.जी. गोस्वामी,  पी.डी. अग्रवाल,  शैलेन्द्र चाल्स, सुधीर कुमार डे एवं अमितेन्द्र गौरव की टीम द्वारा किया गया।

Exit mobile version