सागर। एमपी के सागर में ट्रेनर एयरक्राफ्ट विमान क्रैश हो गया है। जानकारी के तहत बुधवार की दोपहर सागर की ढाना हवाई पट्टी पर ट्रेनर एयरक्राफ्ट उतर रहा था। इसी दौरान विमान का संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह लहराते हुए नीचे गिर गया। हादसे के तत्काल बाद हवाई पट्रटी में मौजूद स्टाफ मौके पर पहुच गया और पायलट को बाहर निकलकर उसे मेडिकल रूम ले गया। जानकारी के तहत पायलट की स्थित ठीक है।
रनवे से उतरा विमान
जानकारी के तहत एयरक्राफ्ट क्रैश होने की यह घटना दोपहर तकरीबन 3 बजे हुआ। चाइम्स एविएशन एकेडमी के इस एयरक्राफ्ट को ट्रेनी पायलट उड़ा रहे थे। विमान को उतारने के दौरान पायलट का एयरक्राफ्ट से नियंत्रण छूट गया। वह एक तरफ झुककर रनवे से नीचे आकर क्रैश हो गया।
सेना के जवान को किया जा रहा था एयरलिफ्ट
सागर के इस हवाई पट्रटी पर जिस समय विमान क्रैश हुआ है, उस समय एयरपोर्ट पर सागर के आला अफसर मौजूद थें। दरअसल हवाई पट्रटी से दुर्घटना में घायल पुलिस के जवान को एयर लिफ्ट किया जा रहा था। नजदीक ही एम्बुलेंस भी खड़ी थी। जिसके चलते हादसे होने पर तत्काल अधिकारी मौके पर पहुच गए और पायलट को एम्बुलेंस से मेडिकल रूम लेकर पहुच गए, तो वही एविएशन एकेडमी के अधिकारी हादसे के कारणों की जांच कर रहे है।
48 घटे में यह दूसरी घटना
एमपी में ट्रेनिज विमान लगातार हादसे का शिकार हो रहे है। बीते 48 घंटो के दौरान यह दूसरी घटना हैं। इसके पूर्व 8 नवंबर को सिवनी में एक ट्रेनर विमान 33 केवी हाई वोल्टेज बिजली लाइन से टकराकर क्रैश हो गया था। रेड बर्ड एविएशन कंपनी के इस विमान ने सुकतरा हवाई पट्टी से उड़ान भरी थी। लैंडिंग के दौरान बादलपार सब स्टेशन की 33 केवी लाइन के निचले हिस्से से विमान का पंख टकरा गया। टक्कर होते ही तेज धमाका हुआ और तारों से चिंगारियां निकलने लगीं। लहराता हुआ विमान खेत में गिर गया था। इस घटना में पायलट गंभीर रूप से घायल है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
