नीमच। सोमवार सुबह तकरीबन 11.30 बजे एमपी के नीमच में रेल हादसा सामने आया है। मीडिया खबरों के तहत जो जानकारी आ रही है उसके तहत हिंगोरिया क्रमांक-2 स्थित रेलवे फाटक पर यह रेल हादसा सामने आ रहा है। यहां पहले से एक इंजन खड़ा था और उसी रेलवे लाइन पर मंदसौर की तरफ से दूसरा इंजन आ गया। जिससे दोनों इंजनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। खड़े हुए इंजन में 4 व्यक्ति बैठे थे, 3-4 नजदीक ही खड़े थे, जो खड़े थे, वे बच गए।
भीषण था हादसा
नीमच जिले में हुआ रेल हादसा इतना भीषण था कि दोनों इंजनों के आगे के हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। लोगो का कहना था कि यह रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही है, जब रेलवे लाइन में पहले से इंजन खड़ा था, तो उस लाइन में दूसरे इंजन को कैसे सिग्नल दे दिया गया।
जोरदार टक्कर होने से इंजन छतिग्रस्त
हिंगोरिया फाटक के पास दो ट्रेन इंजनों के आमने-सामने टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस रेल हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं और उन्हे ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हादसे के बाद रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचकर कर घटना की जांच कर रहे है।
आवागमन रहा प्रभावित
नीमच जिले में यह हादसा तब हुआ जब रेलवे लाइन में काम चल रहा था। बताया जाता है कि इस हादसा के बाद वहां से निकलने वाली रेल सेवाएं कुछ समय के लिए प्रभावित रही। रेल प्रशासन के लोग मौके पर पहुच कर जहां स्थित की जानकरी लिए वही रेल आवागमन को बहाल करवाए है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
