MP Today Weather Update: मध्य प्रदेश में निम्न दाब क्षेत्र और चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से अगले दो दिनों तक कई जिलों में बादल छाए रहेंगे, साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा भी हो सकती है। उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में गिरावट आने और ठंडक बढ़ने की पूरी संभावना है।
MP Today Weather Update: निम्न दबाव क्षेत्र और चक्रवाती परिसंचरण के असर से मध्यप्रदेश में अगले दो दिन हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर, सागर और जबलपुर संभाग के 30 से अधिक जिलों में बादल छाए रहेंगे, गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि उत्तर-पूर्वी हिस्से में सक्रिय लो प्रेशर मंगलवार तक प्रभावी रहेगा।
रविवार को खिली धूप, पारा 1-2.9°C बढ़ा
रविवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में धूप खिलने से दिन का तापमान बढ़ गया। भोपाल में अधिकतम तापमान 31.1°C, इंदौर में 30.1°C, ग्वालियर में 31°C, उज्जैन में 30°C और जबलपुर में 29.8°C दर्ज किया गया। कई शहरों में पारा 30 डिग्री के पार रहा।
4 नवंबर रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
4 नवंबर की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा। इसका असर 6 नवंबर से मध्यप्रदेश में दिखेगा। उत्तर से ठंडी हवाएँ चलेंगी, जिससे दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट आएगी।
अक्टूबर में 121% अतिरिक्त बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस साल अक्टूबर में प्रदेश में औसत से 121% ज्यादा बारिश हुई। सामान्य 1.3 इंच की जगह 2.8 इंच पानी बरसा। भोपाल में 30 अक्टूबर का दिन पिछले 25 साल में सबसे ठंडा रहा, जब पारा 24°C तक लुढ़का। पूरे मानसून सीजन में गुना जिला सबसे ज्यादा बरसात वाला रहा, जहाँ 65.7 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई। भोपाल-ग्वालियर समेत 30 जिलों में सामान्य से कहीं अधिक पानी बरसा।
नवंबर दूसरे सप्ताह से कड़ाके की ठंड
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि नवंबर के दूसरे सप्ताह से ठंड तेज होगी। ग्वालियर-चंबल संभाग में उत्तरी हवाओं का जोर बढ़ेगा। ऐतिहासिक रिकॉर्ड के अनुसार, ग्वालियर में नवंबर का न्यूनतम तापमान 3°C और उज्जैन में 2.3°C तक जा चुका है। इस बार पहले सप्ताह में ही बारिश और सर्दी का दोहरा असर रहेगा।
