MP Today Weather: प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ ठंड, शहडोल का कल्याणपुर सबसे ठंडा, पारा 1.7°C तक लुढ़का

Dam area seen under foggy and cold weather conditions in Madhya Pradesh during winter

MP Today Weather: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। पूर्वी हिस्सों में सर्दी का सबसे ज्यादा असर रहा, जहां शहडोल जिले के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी, पश्चिमी विक्षोभ और तेज जेट स्ट्रीम के कारण रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश के 30 से अधिक शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। घने कोहरे के चलते यातायात भी प्रभावित हो रहा है।

MP Today Weather: मध्य प्रदेश इन दिनों कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में है। खासकर पूर्वी हिस्से के जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में ठंड का कहर सबसे ज्यादा है। इस सीजन में पहली बार इतनी तीव्र ठंड महसूस की जा रही है, जो नए रिकॉर्ड बना रही है। नए साल का जश्न भी कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच मनाया जाएगा।

सबसे कम तापमान वाला इलाका रहा कल्याणपुर 1.7°C

शहडोल जिले के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सर्दी का प्रदेश में अब तक का सबसे कम आंकड़ा है। मौसम विभाग के अनुसार, यह ठंड अभी जारी रहेगी और बुधवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना है।

इन जिलों में सबसे ज्यादा ठंड

प्रदेश के कई इलाकों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से काफी नीचे बना हुआ है। सबसे ठंडा कल्याणपुर (शहडोल) रहा जहां पारा 1.7°C तक लुढ़क गया, जबकि नौगांव (छतरपुर) में 3°C, उमरिया में 3.1°C, खजुराहो में 4.4°C, राजगढ़ में 4.6°C, पचमढ़ी में 4.8°C, मंडला और रीवा में 5°C, सतना में 5.2°C, दतिया में 5.7°C तथा मलाजखंड में 5.8°C दर्ज किया गया। बड़े शहरों में भी कड़ाके की ठंड का असर दिखा, जहां भोपाल का न्यूनतम तापमान 5.6°C, इंदौर और ग्वालियर में 6.6°C, जबलपुर में 7°C तथा उज्जैन में 9.2°C रहा।

घने कोहरे की मार, विजिबिलिटी 50 मीटर तक सिमटी, ट्रेनें लेट

घने कोहरे ने यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है। दतिया और खजुराहो में दृश्यता मात्र 50-200 मीटर रही। सतना, नौगांव, रीवा, सीधी, मंडला और खरगोन में भी सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़क और रेल यातायात बाधित हुआ।दिल्ली से भोपाल, इंदौर और उज्जैन आने वाली मालवा एक्सप्रेस, शताब्दी, सचखंड और कर्नाटक एक्सप्रेस समेत 10 से अधिक ट्रेनें रोजाना देरी से चल रही हैं। बुधवार सुबह भी कई ट्रेनें घंटों लेट रहीं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।

जेट स्ट्रीम और पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाई सर्दी

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर एमपी पर पड़ रहा है। मंगलवार को जेट स्ट्रीम की रफ्तार 259 किमी/घंटा तक पहुंची, जिससे रात के तापमान में तेज गिरावट आई। बुधवार को भी जेट स्ट्रीम सक्रिय रहेगी। सुबह घना कोहरा, दिनभर सर्द हवाएं, कोल्ड डे और शीतलहर के कारण कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित है।

इस सीजन की रिकॉर्ड तोड़ ठंड

इस साल की सर्दी लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। नवंबर में भोपाल में 15 दिन तक शीतलहर चली, जो 1931 के बाद सबसे लंबा दौर था। 17 नवंबर को भोपाल का पारा 5.2°C तक गिरा। इंदौर में भी 25 साल बाद नवंबर-दिसंबर में तापमान 6.4°C तक लुढ़का।दिसंबर में ठंड का असर बरकरार है और कई शहरों में पारा 5°C से नीचे पहुंच चुका है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दिसंबर और जनवरी सर्दी के निर्णायक महीने हैं, जब उत्तर से सर्द हवाएं और पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा असर दिखाते हैं। इससे दिन-रात दोनों समय तापमान तेजी से गिरता है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *