MP Tech Growth Conclave 2025 | मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में लगातार इंडस्ट्रियल इंफ्रास्टक्टर पर तेजी से काम कर रही है। कई जिलों में लगातार इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजित कराये जा रहे हैं।
“एमपी टेक ग्रोथ कॉनक्लेव-2025” में अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संजय दुबे ने रविवार को “मध्यप्रदेश – सेमीकंडक्टर और ईएसडीएम के लिए अगला गंतव्य” विषय पर आयोजित राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस-4 को ब्रिलियंट कंवेंशन सेंटर, इंदौर में संबोधित किया।
उन्होंने राज्य की सेमीकंडक्टर नीति एवं प्रदेश सरकार द्वारा निवेशकों को दी जाने वाली वित्तीय एवं गैर वित्तीय सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उद्योगपतियों/निवेशकों ने अपने विचार और सुझाव रखे।
यह भी पढ़ें: वरिष्ठ चिकित्सकों को 70 वर्ष तक संविदा सेवा में रखेगी मोहन सरकार
इसमें प्रोजेक्ट डायरेक्टर एमपीएसईडीसी गुरु प्रसाद, डॉ. मणि मधुकर, प्रोग्राम लीड, सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम – आईबीएम इंडिया, अभिषेक कुमार, प्रबंध निदेशक (एमडी) केदारा सहित उद्योगपति/ निवेशक उपस्थित रहे। एसीएस दुबे ने कहा कि टियर-2 शहर जैसे इंदौर, भोपाल का तेजी से विकास राज्य की तकनीकी स्थिति को मजबूत कर रहा है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की विशेष भौगोलिक स्थिति, त्वरित स्वीकृतियाँ, आधुनिक आधारभूत संरचना और प्रगतिशील नीतियाँ तकनीकी विकास को गति दे रही हैं। साथ ही सेमीकंडक्टर कंपोनेंट निर्माण, इलेक्ट्रोनिक उत्पाद विकास और नवाचार और चिप डिजाइन कंपनियों सभी के लिए विशेष सुविधाएं राज्य में प्रदान की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: नौसेना तैयार, छोड़ी मिसाइलें, बार्डर में पाकिस्तानी हरकत पर सेना का जबाब, आंतकियों के 10 घरों में ब्लास्ट
कॉन्फ्रेंस में निवेशकों ने कहा कि सरकार की सेमीकंडक्टर नीति- 2025बहुत आकर्षक है। राज्य सरकार निवेशकों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान कर रही है। निवेशकों ने राज्य में सेमीकंडक्टर और संबंधित क्षेत्रों के उद्योगों को विकसित करने के लिए महत्पूर्ण सुझाव भी रखे।