MP: 4000 छात्रों ने बस और VC की कार जलाई, हालात देख प्रशासन भी हुआ हैरान

MP में छात्रों द्वारा बस और VC की कार में आग लगाने की घटना

Sehore VIT College Protest: सीहोर स्थित वीआईटी कॉलेज में छात्रों ने मेस के खराब खाने और पीने के पानी की निम्न गुणवत्ता के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कुछ छात्रों ने आक्रोश में कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ की और आगजनी की घटनाएं भी हुईं। प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। छात्रों-प्रशासन के बीच बातचीत के बाद कॉलेज में सुधार के आश्वासन के साथ 30 नवंबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।

Sehore VIT College Protest: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले स्थित विट्ठल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) कॉलेज में मंगलवार देर रात करीब 4000 छात्रों ने जमकर उपद्रव किया। खराब गुणवत्ता का भोजन और पीने का पानी उपलब्ध कराने के खिलाफ शुरू हुआ विरोध उस समय हिंसक हो गया जब हॉस्टल गार्डों द्वारा छात्रों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गुस्साए छात्रों ने कॉलेज परिसर में खड़ी एक बस, कई बाइक्स, एक एम्बुलेंस और एक निजी कार को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा हॉस्टल की खिड़कियों के शीशे, आरओ प्लांट और परिसर के अन्य हिस्सों में व्यापक तोड़फोड़ की गई। दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था।

छात्रों का आरोप है कि घटिया खाने-पानी की वजह से कॉलेज में पीलिया का प्रकोप फैला हुआ है। करीब 100 छात्र आष्टा, सीहोर और भोपाल के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। कुछ छात्रों की मौत होने की भी अफवाह है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।जब छात्र शिकायत लेकर प्रबंधन के पास गए तो कथित तौर पर वार्डन और सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें डराया-धमकाया और मारपीट की। इसका वीडियो सामने आने के बाद आक्रोश और भड़क उठा। सूचना मिलते ही एसडीओ राजस्व, एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर सहित आष्टा, जावर, पार्वती, कोतवाली और मंडी थाने की भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रों से बातचीत कर उन्हें शांत किया।

एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि फिलहाल कैंपस में पूरी तरह शांति है। कॉलेज में 30 नवंबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है और अधिकांश छात्र अपने घरों को रवाना हो गए हैं। कैंपस में पर्याप्त पुलिस बल तैनात है। बुधवार को प्रशासन की मौजूदगी में छात्रों और कॉलेज प्रबंधन के बीच संयुक्त बैठक होगी, जिसमें सभी मुद्दों पर चर्चा कर समाधान निकाला जाएगा। प्रशासन ने छात्रों को उनकी शिकायतों के त्वरित निपटारे का आश्वासन दिया है।फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी तरह की अप्रिय घटना की आशंका नहीं है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *