MP Student Suicide : ‘बड़े पापा मुझे बचा लो…’ बेहोश होने से पहले नाबालिग ने क्यों कहा ऐसा? 

MP Student Suicide : मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। 11वीं कक्षा के छात्र ने चारे इस्तेमाल होने वाली दवा खा ली। जिससे छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। मरने से पहले छात्र ने अपने पिता के बड़े भाई से कहा था, “बड़े पापा मुझे बचा लीजिये। “

जहर खाने से अरमान की मौत 

छतरपुर जिले में बिजावर थाना क्षेत्र के रानीताल अंधियारा गांव में 16 साल के छात्र अरमान सिंह की जहर खाने से मौत हो गई। अरमान कक्षा 11वीं का छात्र था और पढ़ाई में बहुत अच्छा था। उसके आने वाले 10 फरवरी से परीक्षाएं शुरू होने वाली थीं। अरमान के सुसाइड करने से परिवार हैरान है। 

अरमान ने कहा- ‘बड़े पापा मुझे बचा लीजिए’

परिजन ने बताया कि अरमान रात करीब 10 बजे घर में लगी चक्की चलाने के बाद सो गया था। अगले दिन सुबह उसकी तबीयत बिगड़ी और उसने बेचैनी की शिकायत की। अरमान में अपने बड़े पापा को पूरी बात बता दी। परिजन के मुताबिक, सुबह करीब 5 बजे अरमान ने अपने बड़े पापा से कहा, “बड़े पापा, मुझे बचा लो, मैंने दवाई खा ली है। मैं मरना नहीं चाहता।” अरमान ने जब ऐसा कहा तभी वह बेहोश हो गया। परिजन तुरंत उसे बिजावर अस्पताल ले गए, वहां उसकी हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल छतरपुर रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान अरमान की मौत हो गई।

अरमान ने बड़े पापा को बताया था जहर खाने की बात 

बता दें कि अरमान के पिता नरेंद्र सिंह का निधन उसके बचपन में ही हो चुका था। उसकी मां ने ही उसे बड़े प्यार से पाला था। अरमान के परिवार में काफ़ी लोग थे। अरमान ने बड़े पापा जीतेंद्र सिंह से आखिरी बार बात की थी। बड़े पापा जीतेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह जब अरमान उनके पास आया, तो उसने कहा कि उसे गर्मी लग रही है और उसने दवाई खाने की बात कही। जब पूछा गया तो वह वजह नहीं बता पाया। परिवार का शक है कि अरमान ने चारे में इस्तेमाल होने वाली दवाई खाई थी।

मोबाइल से सुलझेगी सुसाइड मिस्ट्री 

पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है और गांव में मातम पसरा है। बेटे की मौत से उसकी मां बहुत दुखी हैं। परिजन का कहना है कि अरमान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता था। मौत की सही वजह जानने के लिए उसकी मोबाइल की जांच कराई जाएगी। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : Maharashtra Deputy CM Sunetra Pawar : महाराष्ट्र को मिलेगी पहली महिला डिप्टी सीएम, आज शाम 5 बजे लेंगी शपथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *