MP Sports Scholarship 2025 | 1 अप्रैल से 31 मार्च के मध्य आयोजित अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे पदक जीतने वाले जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों से वर्ष 2024 की राज्य स्तरीय खेलवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।
अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाडी को दस हजार, रजत पदक विजेता खिलाडी को आठ हजार तथा कांस्य पदक विजेता खिलाडी को छः हजार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी । वर्ष 2024 की खेलवृत्ति हेतु आवेदन 31 मई तक स्वीकार किए जाएंगे।
खेलवृत्ति हेतु आवेदन संबंधित जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। निर्धारित समयावधि पश्चात् आवेदन पर कोई विचार नही किया जाएगा। खेलवृत्ति हेतु निर्धारित दिशा-निर्देश एवं नियमावली वेबसाइट पर उपलब्ध है।