Site icon SHABD SANCHI

MP में SIR फॉर्म के नाम पर नया साइबर स्कैम अलर्ट! क्राइम ब्रांच ने जारी की एडवाइजरी

MP में SIR फॉर्म के नाम पर नए साइबर स्कैम को लेकर क्राइम ब्रांच की जारी एडवाइजरी

MP में SIR फॉर्म के नाम पर नया साइबर स्कैम, क्राइम ब्रांच ने जारी की चेतावनी

SIR 2026 Scam: मध्यप्रदेश में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SSR 2026) के नाम पर साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। ठग फर्जी कॉल या SMS करके खुद को चुनाव आयोग का अधिकारी बताते हैं और मतदाता सूची में नाम जोड़ने/सुधारने के लिए “वेरिफिकेशन” की आड़ में आधार नंबर, मोबाइल नंबर व OTP मांग रहे हैं। OTP शेयर करते ही वे लिंक्ड बैंक खातों से पैसे उड़ा लेते हैं।

SIR 2026 Scam: मध्यप्रदेश में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR 2026) 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक चल रहा है। इस दौरान बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं से फॉर्म-6, 7, 8 और 8A भरवा रहे हैं। लेकिन इसी प्रक्रिया का फायदा उठाते हुए साइबर ठग एक नया ऑनलाइन स्कैम चला रहे हैं।

ठगों का नया तरीका, OTP मांगकर खाता खाली

साइबर अपराधी फर्जी कॉल या मैसेज के जरिए लोगों से कहते हैं कि “आपका वोटर कार्ड ब्लॉक हो गया है”, “SIR फॉर्म तुरंत भरवाना जरूरी है वरना नाम कट जाएगा” या “वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन बाकी है”। इसके बाद वे कोई लिंक भेजते हैं या SIR फॉर्म भरवाने के नाम पर OTP मांगते हैं। जैसे ही व्यक्ति OTP शेयर करता है, ठग उसके बैंक खाते, UPI या मोबाइल वॉलेट से पैसे निकाल लेते हैं।

क्राइम ब्रांच की सख्त चेतावनी

इंदौर क्राइम ब्रांच ने इस बढ़ते स्कैम को देखते हुए विशेष एडवाइजरी जारी की है। एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने कहा,
“SIR प्रक्रिया में कहीं भी OTP की जरूरत नहीं पड़ती। अगर कोई SIR फॉर्म या वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के नाम पर OTP मांगे तो समझ जाइए कि वह ठग है। जागरूकता ही साइबर ठगी से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है।”

पुलिस की एडवाइजरी में ये हैं मुख्य बातें

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version