Site icon SHABD SANCHI

MP: चायनीज मांझे से खतरे को देखते हुए एमपी ट्रांसको ने शुरू किया ‘Roko Toko Abhiyan’

mp transco

mp transco

Roko Toko Abhiyan: इंदौर में सबसे अधिक संवेदनशील माने जाने वाले प्रमुख क्षेत्रों में लिम्बोडी, मूसाखेड़ी, खजराना, महालक्ष्मी नगर, सुखलिया, गौरीनगर, बाणगंगा, तेजाजी नगर और नेमावर रोड शामिल हैं। इन क्षेत्रों में विशेष अभियान पर फोकस रहेगा।

Roko Toko Abhiyan: मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (MP Transco) ने मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी के दौरान चायनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं और बिजली व्यवधानों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष ‘रोको-टोको’ अभियान शुरू किया है। यह अभियान नागरिकों की सुरक्षा और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

पिछले दो सालों में 13 घटनाएं दर्ज

एमपी ट्रांसको की कार्यपालन अभियंता नमृता जैन ने बताया कि पिछले दो वर्षों में इंदौर क्षेत्र में चायनीज मांझे के ट्रांसमिशन लाइनों से संपर्क में आने की 13 घटनाएं हुई हैं। इनसे न केवल बिजली आपूर्ति बाधित हुई, बल्कि ट्रांसमिशन लाइनें भी क्षतिग्रस्त हुईं। इन घटनाओं से जान-माल के नुकसान का खतरा भी बढ़ गया है।

ये क्षेत्र सबसे संवेदनशील

कंपनी ने इंदौर में उन क्षेत्रों को चिन्हित किया है जहां पतंगबाजी ज्यादा होती है और ट्रांसमिशन लाइनें नजदीक हैं। इनमें लिम्बोदी, मूसाखेड़ी, खजराना, महालक्ष्मी नगर, सुखलिया, गौरीनगर, बाणगंगा, तेजाजी नगर और नेमावर रोड प्रमुख हैं। इन इलाकों में अभियान पर विशेष फोकस रहेगा।

अभियान में क्या-क्या होगा?

‘रोको-टोको’ अभियान के तहत संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों से सीधा संपर्क किया जाएगा। टीम घर-घर जाकर नागरिकों को जागरूक करेगी। इसके अलावा पोस्टर, बैनर लगाए जाएंगे और पब्लिक एड्रेस सिस्टम (पीए सिस्टम) के जरिए लगातार चेतावनी दी जाएगी। उद्देश्य है कि लोग चायनीज मांझे का उपयोग न करें और ट्रांसमिशन लाइनों के पास पतंगबाजी से बचें।

चायनीज मांझा क्यों है घातक?

चायनीज मांझा सामान्य सूती धागे से अलग होता है और बिजली का सुचालक होने के कारण बेहद खतरनाक है। ट्रांसमिशन लाइनों से संपर्क में आने पर यह करंट प्रवाहित कर सकता है, जिससे पतंग उड़ाने वाले व्यक्ति को झटका लग सकता है या जान जा सकती है। साथ ही, लाइनें क्षतिग्रस्त होने से बड़े क्षेत्र में बिजली गुल हो जाती है। कंपनी ने लोगों से अपील की है कि सुरक्षित पतंगबाजी करें और चायनीज मांझे से पूरी तरह परहेज करें।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version