Bhopal News: भोपाल जिले में एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ पांच साल तक शारीरिक संबंध बनाए रखे। जब उसका मन भर गया तो वह उसे छोड़कर फरार हो गया। आरोपी के फोन बंद कर भागने के बाद पीड़िता ने ठगी और बलात्कार का मामला दर्ज कराया है।
Bhopal News: राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 24 वर्षीय युवती ने अपने ही सहकर्मी के खिलाफ शादी का वादा देकर पांच साल तक शारीरिक और मानसिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। आरोपी ने युवती को “पहले प्यार” के जाल में फंसाया और जैसे ही उसका मन भर गया, अचानक गायब हो गया। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।
जानें पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, आरोपी हीरेंद्र सिंह ने साल 2020 में पीड़िता के साथ कार्यस्थल पर दोस्ती की थी। यह दोस्ती जल्द ही प्रेम संबंध में बदल गई। पीड़िता का आरोप है कि हीरेंद्र ने बार-बार शादी का झांसा देकर उसका विश्वास जीता और इस भरोसे पर लगातार पांच वर्षों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
शादी की बात टाल देता आरोपी
पीड़िता ने बताया कि जब भी वह शादी की बात करती, आरोपी उसे टालता रहा और कहता रहा कि “जल्दी ही शादी कर लेंगे”। इस साल अचानक हीरेंद्र ने पीड़िता से सारी बातचीत बंद कर दी। फोन उठाना बंद कर दिया और पूरी तरह से गायब हो गया। पांच साल के रिश्ते में मिले इस गहरे धोखे से आहत युवती ने आखिरकार हिम्मत जुटाई और पिपलानी थाने पहुंची।
युवती ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 377 (अप्राकृतिक कृत्य), 506 (धमकी) तथा धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कराई है। पिपलानी थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर है और आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

