Site icon SHABD SANCHI

भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने Akasa Airlines पर लगाया आरोप

pragya thakur

pragya thakur

सांसद प्रज्ञा ने ट्वीट कर लिखा कि मुंबई से दिल्ली अकासा एयर (Akasa Airlines) की फ्लाइट नंबर QP1120 से दिल्ली आने पर ड्यूटी मैनेजर इमरान और उसके साथियों द्वारा षड्यंत्र कर मुझे बड़ी हानि पहुंचाने का प्रयास किया गया. अपेक्षा करती हूं आप कार्यवाही अवश्य करेंगे।

Pragya Thakur’s allegations against Akasa Airlines: भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) ने अकासा एयरलाइंस (Akasa Airlines) के ड्यूटी मैनेजर और स्टाफ पर दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं. सांसद ने इसकी शिकायत केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) से की है. उन्होंने अपने ‘X’ हैंडल पर ट्वीट कर पूरी घटना को षड्यंत्र बताया है.

सांसद प्रज्ञा (Sadhvi Pragya Thakur) ने ट्वीट कर लिखा कि मुंबई से दिल्ली अकासा एयर की फ्लाइट नंबर QP1120 से दिल्ली आने पर ड्यूटी मैनेजर इमरान और उसके साथियों द्वारा षड्यंत्र कर मुझे बड़ी हानि पहुंचाने का प्रयास किया गया. अपेक्षा करती हूं आप कार्यवाही अवश्य करेंगे। उन्होंने यह पोस्ट 15 फ़रवरी की रात 3:20 बजे किया।

ड्यूटी मैंनेजर के साथ पूरा गैंग सक्रिय था: साध्वी प्रज्ञा

जब मीडिया ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर से बात की तो उन्होंने बताया कि वे मुंबई से दिल्ली के लिए अकासा एयर की फ्लाइट से रवाना हुई थीं. रात लगभग 8 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के ड्यूटी मैनेजर इमरान और उसकी पूरी गैंग ने उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. ये पूरा गैंग है जो सुनियोजित तरीके से काम कर रहा है. इसके बारे में पूरी शिकायत विस्तार से लिखकर सिंधिया जी को दे रही हूं.

प्रज्ञा ठाकुर को उतरने-चढ़ने के दौरान व्हीलचेयर की जरूरत पड़ती है

सांसद प्रज्ञा के करीबियों ने बताया कि उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर समस्या है. ऐसे में एयरपोर्ट से फ्लाइट तक जाने, उतरने-चढ़ने के दौरान व्हीलचेयर की जरूरत पड़ती है. जब सांसद दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरीं तो उन्हें रिसीव करने वाले एयरलांइस के ऑन ड्यूटी मैनेजर और स्टॉफ ने उनके साथ न केवल दुर्व्यवहार किया, बल्कि नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से उनकी व्हीलचेयर को झटक दिया। इससे उनकी पीठ में समस्या आई है.

सामने आया अकासा का ट्वीट

प्रज्ञा ठाकुर की पोस्ट पर रिप्लाई कर अकासा एयर की ओर से लिखा गया कि ‘प्रज्ञा हम आपके अनुभव को लेकर बहुत चिंतित हैं. हम आपको आश्वस्त करते हैं कि आपकी प्रतिक्रिया समीक्षा और आवश्यक कार्रवाई के लिए हमारी टीम के साथ साझा की गई है. लेकिन बाद में कंपनी ने रिप्लाई डिलीट कर दिया। कंपनी की वेबसाइड पर दिए गए नंबर पर जब मीडिया ने कॉल कर पक्ष जानना चाहा तो जवाब मिला कि आप ईमेल पर जवाब ले सकते हैं. कंपनी 24 से 48 घंटे के अंदर आपको जवाब दे देगी।

Exit mobile version