MP Polytechnic College Admission 2025 | पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश के लिए टाइम टेबल जारी मध्य प्रदेश के लाखो छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें की मध्य प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग (Madhya Pradesh Technical Education Department) के द्वारा कक्षा 10 वीं पूर्ण कर चुके छात्रों के लिए डिप्लोमा में प्रवेश हेतु समय सारणी जारी कर दी है।
1 जून तक करा सकेंगे पंजीयन
प्राचार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज डॉ. अभिरुचि सिंह ने जानकारी दी है कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश के इच्छुक छात्र 1 जून 2025 रात्रि 11ः45 बजे तक डिप्लोमा मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस, सिविल इंजीनियरिंग मे प्रवेश के लिये अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एमपी ऑनलाइन के माध्यम से करा सकते है।
यह भी पढ़ें: रीवा में शुरू हुआ प्रदेश का तीसरा स्किन बैंक, प्लास्टिक सर्जरी के साथ ही ड्रॉफ्टिंग का भी मिल सकेगा उपचार
उन्होने बताया कि ऐसे छात्र जो सत्र 2024-25 में 10 वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए है तथा जिनका परीक्षा परिणाम अभी जारी नहीं हुआ है, ऐसे उम्मीद्वार भी प्रवेश के लिये अपना पंजीयन करा सकते है। ऐसे छात्रों को परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद काउंसलिंग पोर्टल पर परीक्षा परिणाम का विवरण दर्ज कर काउंसलिंग प्रक्रिया को पूर्ण करना आवश्यक होगा।