Madhya Pradesh Congress: विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. तैयारियों को ध्यान में रखते हुए पार्टी आगामी दिनों में बड़े कार्यक्रम करने जा रही है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भारत जोड़ो न्याय यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की योजना बना रहे हैं. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यात्रा की रुट देखते हुए कार्यकर्तायों को जिम्मेदारी दी गई है.
Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्यप्रदेश में भी आएंगी। सांसद राहुल गांधी तीन मार्च को प्रदेश के मुरैना से इस यात्रा की शुरुआत करेंगे। वे 29 लोकसभा सीटों में से 7 लोकसभा सीटों को कवर करेंगे। विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस इस यात्रा को सफल बनाने और लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने की तैयारियों में लगी हुई है। यही वजह है कि नए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में पार्टी जोर-शोर के साथ जुटी हुई है।
विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस आगामी दिनों में कई बड़े कार्यक्रम करने जा रही है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भारत जोड़ो न्याय यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की योजना बना रहे हैं। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि यात्रा के रूट को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है। इसके अलावा कैसे यात्रा को प्रदेश सफल बनाए जाए और लोकसभा चुनाव के चलते कौन से मुद्दे अहम होंगे, यात्रा के दौरान किस मुद्दे को उठाए जाए, इसे लेकर कांग्रेस संगठन तैयारी कर रहा है।
न्याय यात्रा 3 मार्च को एमपी में प्रवेश करेगी। इस दौरान 9 जिलों के 7 लोकसभा सीटों पर पहुंचेगी। इन 7 सीटों पर ग्वालियर-चंबल की 4 सीटें शामिल है। यात्रा मुरैना से शुरू होकर ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, उज्जैन, रतलाम और झाबुआ होते हुए फिर से राजस्थान चली जाएगी। वर्तमान में एमपी में कांग्रेस के पास 29 लोकसभा सीटों में से सिर्फ एक छिंदवाड़ा सीट पर ही कांग्रेस का कब्जा है। इस बार इस यात्रा में सात दिन राहुल मध्यप्रदेश में 698 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। यात्रा की तैयारियों को लेकर 4 से 7 फरवरी के बीच एमपी के कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ग्वालियर-चंबल और भोपाल का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे।