MP Politics: कांग्रेस को बड़ा झटका! कमलनाथ समर्थक इस बड़ी नेता ने दिया इस्तीफा

Noori Khan

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस के बीच भागम भाग मची हुई है. कभी बीजेपी का कोई नेता कांग्रेस में शामिल हो रहा है, तो कभी कांग्रेस का बीजेपी में. हाल ही में एमपी कांग्रेस की नेता नूरी खान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Madhya Pradesh Politics: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कमलनाथ (Kamal Nath) की समर्थक और उज्जैन कांग्रेस की नेता नूरी खान (Noori Khan) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष नूरी खान ने अपने सभी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को पत्र लिखकर अपना त्यागपत्र भेजा है. उन्होंने वीडियो जारी कर इसके पीछे की वजह बताई है.

कांग्रेस नेता नूरी खान ने सोशल मिडिया पर पोस्ट कर लिखा, कांग्रेस पार्टी के समस्त महत्वपूर्ण पदों से इस्तीफा दे रही हूं. पार्टी की विचारधारा से जुडी रहूंगी साधारण सदस्य के रूप में. ” नूरी खान कांग्रेस के कई पदों पर रह चुकी हैं. वह पिछले 25 सालों से सीधे कांग्रेस से जुडी हुई हैं.

इस्तीफा क्यों दिया?

नूरी खान ने इस्तीफे के पीछे स्वस्थ कारणों का हवाला दिया। उन्होंने पार्टी के पदों से त्यागपत्र देते हुए कहा कि उनकी कुछ महीने पहले मेजर सर्जरी हुई है. इस वजह से वो अपना दायित्व पूरी तरह निभाने में सक्षम नहीं है. इसके आलावा नूरी खान ने कहा कि वह साल 2024 में हज यात्रा में जा रही हैं. इसलिए भी वह पार्टी का कार्य नहीं कर पाएगीं। बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव वह उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट से टिकट की मांग कर रही थी. जिसके बाद उनके इस्तीफे के कई मायने निकाले जा रहे है.

महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नूरी खान ने वीडियो जारी कर बताया कि वह पिछले 25 सालों से लगातार कांग्रेस से जुडी हुईं थीं. वह कांग्रेस में कई पदों पर काम कर चुकी हैं. जिसके लिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी को आभार जताया। उन्होंने कहा कि, आज मैंने अपने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है. लेकिन मैं अपने नेता कमलनाथ जी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ये विश्वास दिलाती हूं कि पूर्ण स्वस्थ होने के बाद और हज से लौटने के बाद जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, वो मैं निभाऊंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *