MP पुलिस के SP ने किया ऐसा कारनामा की हर तरफ हो रहीं तारीफें!

Jhabua SP News

Jhabua SP News | शराब पीकर शादी में डीजी में नाचना भारत में एक ऐसी कुरीति है जो अब एक फैशन का रूप ले चुकी है। देश में बिन शराब के शादी का जश्न न के बराबर देखने को मिलता है। लेकिन इन सब से इतर एमपी की झाबुआ पुलिस ऐसा काम कर रही है जिससे की इस तरह की कुरीतियों में अंकुश लगाया जा सके।

झाबुआ जिले में पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल की पहल पर झाबुआ पुलिस द्वारा सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध एक प्रभावी नवाचार प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बिना दहेज, बिना डीजे और बिना शराब के होने वाली शादियों में स्वयं उपस्थित होकर वर-वधू को आशीर्वाद देते हैं और समाज को एक सकारात्मक संदेश देते हैं।

यह भी पढ़ें: Kanhaiya Kumar ने PM Modi को दी गाली, कहा आतंकी

आपको बता दें की झाबुआ पुलिस द्वारा विगत 10 माह से जिले में विवाह समारोहों में दहेज, डीजे और शराब के उपयोग के विरुद्ध जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान से प्रभावित होकर ग्राम सुरडिया, थाना राणापुर निवासी सायबा मेडा ने 23 मार्च 2025 को ग्राम कुंदनपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान यह संकल्प लिया कि वे अपनी पुत्री राधा का विवाह बिना दहेज, बिना डीजे और बिना शराब के करेंगे।

अपने इस संकल्प को साकार करते हुए श्री सायबा मेडा ने पुलिस अधीक्षक को अपनी पुत्री की शादी में आमंत्रित किया।  11 अप्रैल 2025 को पुलिस अधीक्षक  द्वारा विवाह समारोह में शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं व वर-वधू को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया। 

यह भी पढ़ें: 20 लाख से अधिक छात्रों के लिए बड़ी खबर, CTET July 2025 को लेकर आया UPDATE!

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को भी प्रेरित किया कि वे सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने हेतु इस प्रकार के नवाचारों को अपनाएं और विवाह जैसे पवित्र बंधन को सादगी से संपन्न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *