MP: पुलिस सख्त, मालखाना गड़बड़ी पर अब पुराने TI भी होंगे जिम्मेदार

mp police

MP Police Station Storehouse: बालाघाट के कोतवाली थाने के मालखाना प्रभारी राजीव पंद्रे ने मालखाने से करीब 55 लाख रुपये गायब कर दिए थे। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने यह पूरी राशि जुए में हार दी थी। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि थाने के पूर्व थाना प्रभारी ने विधिवत प्रभार ही नहीं सौंपा था, जिसके चलते मालखाने की यह धनराशि गायब होने की घटना सामने आई।

MP Police Station Storehouse: मध्य प्रदेश के थानों में लंबे समय से चली आ रही प्रभार नहीं सौंपने की बीमारी अब महंगी पड़ेगी। पुलिस मुख्यालय ने साफ कर दिया है कि अगर कोई थाना प्रभारी बिना प्रभार सौंपे चला गया और बाद में मालखाने में कोई कमी या गड़बड़ी पाई गई तो पुराना थाना प्रभारी भी उतना ही जिम्मेदार होगा जितना नया। उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।

बालाघाट कांड बना सबक

दो माह पहले बालाघाट कोतवाली में मालखाना प्रभारी हेड कांस्टेबल राजेश परमार ने मालखाने से करीब 55 लाख रुपये गायब कर दिए थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने यह रकम जुए में हार गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रकम जब्त कर ली। जांच के दौरान चौंकाने वाली बात सामने आई कि पूर्व थाना प्रभारी ने नए TI को प्रभार तक नहीं सौंपा था। यही वजह रही कि मालखाने का हिसाब-किताब सालों से लापता था।

कई जिलों में मिले ऐसे मामले

बालाघाट के बाद पुलिस मुख्यालय ने अन्य जिलों के थानों की पड़ताल कराई तो कई जगह यही हालात मिले। पुराने थाना प्रभारी बिना मालखाना हैंडओवर किए ही चले जाते थे, जिससे नकदी और जब्त सामग्री के गायब होने का खतरा बना रहता था।

PHQ का नया फरमान

इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जोनल आईजी, रेंज डीआईजी, पुलिस आयुक्त और जिला पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश जारी किए हैं:

  • थाना प्रभारी स्थानांतरण के बाद बिना प्रभार सौंपे नहीं जा सकेगा
  • मालखाने में कोई कमी मिली तो पुराना TI सीधे जिम्मेदार
  • निगरानी नहीं करने पर क्षेत्र के SDOP/CSP और Addl.SP पर भी गाज
  • नया थाना प्रभारी भी प्रभार लेना सुनिश्चित करे, वरना उसकी भी जिम्मेदारी

CID के विशेष डीजी ने दी जानकारी

विशेष पुलिस महानिदेशक (CID) विजय कुमार सिंह ने बताया, “मालखाना पुलिस की अमानत होता है। अब इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी जोनल आईजी और एसपी को निर्देश दे दिए गए हैं कि इसका सौ फीसदी पालन हो।” पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस कदम से न केवल मालखाने की सुरक्षा बढ़ेगी बल्कि थानों में पारदर्शिता भी आएगी। अब पुराने और नए दोनों थाना प्रभारियों के लिए मालखाना हैंडओवर अनिवार्य औरिकरण हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *