भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस के अधिकारियों ने अपने विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को लेकर कई महत्वं पूर्ण निणर्य लिए है। भोपाल के रवीन्द्र भवन में आयोजित पुलिस परामर्शदात्री समिति और पुलिस कल्याण समिति की बैठक में यह निर्णय लिया है कि पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की मृत्यु होने पर परोपकार निधि से दी जाने वाली राशि अब 5 लाख रूपए होगी। यह परोपकार राशि अभी तक 1 लाख रूपए दी जाती थी। इसे बढ़ाया गया है। इसके लिए वर्ष में 1200 रूपए अतिरिक्त लिए जाने का निणर्य लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता डीजीपी कैलाश मकवाणा ने किया है। बैठक में पुलिस मुख्यालय की सभी शाखाओं के स्पेशल डीजी एवं एडीजी उपस्थित थे।
इन बिंदुओ पर भी विचार
पुलिस अधिकारियों की इस बैठक में शिक्षा निधि से दी जाने वाली सहायता भी पहले से डेढ़ गुना कर दी गई है, तो वही वन नेशन-वन यूनिफार्म पर विचार केंद्र से निर्णय होने के बाद लिया जाएगा। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें पेट्रोल पंप, साख समिति, पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएचपीएस) पर भी विमर्श हुआ। इसके साथ ही बंदियों की खुराक, छोटे जेल वाहनों की आवश्यकता, थानों एवं पुलिस लाइनों में आवासीय सुविधाओं और बैरक संबंधी समस्या समेत अन्य बिंदु शामिल रहे। इसके साथ ही अतिक्रमण रोकने जमीनों के सीमांकन पर भी निणर्य लिया गया है।