भोपाल। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े विवाद को देखते हुए एमपी पुलिस मुख्यायल ने प्रदेश के सभी जिला पुलिस को अलर्ट जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि पुलिस हर स्थित के लिए अलर्ट रहें। पुलिस कर्मियों की छुट्रटी को फिलहाल रोक दिया गया है। जो पुलिस कर्मी पहले से छुट्रटी पर है उनकी छुट्रटी निरस्त किए जाने पर अभी विचार किया जा रहा है।
आंतरिक सुरक्षा पर अलर्ट
पुलिस मुख्यालय ने एमपी की पुलिस को आतरिक सुरक्षा पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। जिसके तहत अनाउंसमेंट सिस्टम, इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलने से रोकने जैसे कदम शामिल हैं। उज्जैन और ग्वालियर में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। उज्जैन महाकाल लोग एंव ज्योर्तिलिंग का दर्शन करने के लिए काफी संख्या में श्रृद्धालु पहुचे है। ऐसे में शहर के अंदर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। यहा पुलिस ने फ्लैग मार्च करके लोगो से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील किए है।
एमपी के ग्वालियर में वायुसेना का एयरबेस है। जिसके चलते यहा भी हाई अलर्ट किया गया है। एयरबेस होने के चलते ग्वालियर में काफी सर्तकता बरती जा रही है। यहा वार्ड स्तर पर सायरन लगाए जाने की बात स्थानिय मंत्री ने कही है। जिससे किसी भी स्थित पर लोगो को तत्काल सूचना मिल सकें।