एमपी पुलिस ने सलमान का किया एनकाउंटर, मासूम से रेप में एक्शन, लंदन का कारोबारी उठाएगा खर्च

MP police encounter accused Salman in child assault case; London businessman offers support

रायसेन। एमपी के रायसेन में 6 साल की बच्ची से रेप के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए रेप के आरोपी सलमान का शॉर्ट एनकाउंटर किया है। पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी और वह घायल हो गया। घायल सलमान को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस कप्तान रायसेन आशुतोष गुप्ता के अनुसार आरोपी सलमान को पुलिस गिरफ्तार करके ले जा रही थी। रास्ते में गाड़ी पक्चंर हो जाने के दौरान पुलिस नीचे उतरी, इसी बीच आरोपी सलमान इंस्पेक्टर की गन छीन कर भागने का प्रयास किया। पुलिस आरोपी की घेराबंदी करते हुए गोली चलाई और गोली उसके पैर लग गई। जिसके बाद आरोपी को पुलिस पकड़ कर अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती करवाई है।

यह था मामला

दरअसल 21 नवंबर को एक 6 साल की बच्ची का अपहरण हो गया था। जिसमें आरोपी सलमान बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर जंगल ले गया और उसके साथ गलत करने के बाद फरार हो गया। मामला सामने आने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई तो वही घटना के बाद क्षेत्र के लोगो में आक्रोष व्याप्त हो गया और आरोपी का एनकांउटर करने की मांग करते हुए विभिन्न संगठन के लोग सड़क पर उतर आए। 6 साल की बच्ची से रेप के आरोपी सलमान का एनकाउंटर की मांग पर अड़े रहे।

लंदन का कारोबारी बच्ची का उठाएगा खर्च

जानकारी के तहत जिस 6 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आ रही है। उसका खर्च लंदन के कारोबारी रविराज सिंह ने उठाने का ऐलान किए है। रविराज सिह रायसेन जिले के सुल्तानपुर निवासी है। बताते है कि 16 साल पहले वे व्यापार करने के लिए लंदन चले गए। हाल ही में वे लंदन से अपने ग्रह नगर रायसेन आए हुए। बताते है कि वे रायसेन में जा रहे थें। सड़क जाम होने की जब जानकारी ली तो घटना ने दिल हिलाकर रख दिया, तभी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की थी। लंदन में व्यवसाय करने वाले रविराज सिंह ने कहा कि उन्होने जो घोषणा किए है वे पूरा करेगे और बच्ची की शिक्षा का भी पूरा जिम्मा उठाऊंगा। इसके लिए वे परिजनों से संपर्क करके अपना वादा पूरा करेगे।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *