Site icon SHABD SANCHI

MP Police Constable Bharti 2025: Posts, Syllabus, Eligibility के बारे में सब कुछ

MP Police Constable Bharti 2025 Posts, Syllabus, Eligibility In Hindi। पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अब गुड न्यूज आ गई हैं।

दरसअल मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, यानी कि एमपीईएसबी ने पुलिस मुख्यालय, गृह विभाग (पुलिस), मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत आरक्षक संवर्ग की सीधी भर्ती के लिए चयन परीक्षा-2025 का कैलेंडर घोषित कर दिया है।

जिसके तहत मध्यप्रदेश पुलिस में 7500 पदों पर भर्ती की जाएगी। राज्य पुलिस विभाग में 7500 कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए जो डेट घोषित की गई है।

उसके तहत आवेदन फार्म 15 सितंबर 2025 से भरना शुरू हो जाएगे और 29 सितंबर 2025 तक आवेदन फार्म भरे जा सकेगें, उम्मीदवार आवेदन में सुधार के लिए 04 अक्तूबर 2025 तक संपर्क कर सकते है।

घोषित की गई फार्म और परीक्षा डेट | MP Police Constable Bharti 2025 Last Date

जानकारी के तहत पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर 2025 से शुरू हो जाएगा। परीक्षा 30 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होगी, आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। उम्मीदवारों को एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा।

यह भी पढ़ें: Bihar Ka Namkaran Kaise Hua | बिहार का नामकरण कैसे हुआ?

इन शहरों में बनाए जाएगे परीक्षा केन्द्र | MP Constable Recruitment Exam Centers

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा केन्द्र बनाए जाने पर भी लगभग शहरों का नाम तय कर लिया है। जिसके तहत परीक्षा 11 संभावित शहरों में आयोजित की जाएगी। जिन शहरों को परीक्षा केन्द्र बनाया जा सकता है उनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन में परीक्षा केन्द्र बनाए जाएगे।

ऐसे भरने होंगे आवेदन | MP Police Constable Bharti 2025 Online Application

इस भर्ती परीक्षा के लिए पात्रता रखने वाले युवक-युवती अपना आवेदन ऑन लाइन भर सकते है। इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 500 रूपये प्रति पेपर और एससी, एसटी, ओबीसी आदि को 250 रूपये प्रति पेपर देना होगा।

MP Police Constable Bharti 2025 Exam Date

इस भर्ती के लिए परीक्षा 10 अक्टूबर को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से 11.30 तक होगी और दूसरी दोपहर 2.30 से 4.30 तक होगी। ऐसे में परीक्षार्थी को सुबह 8.30 बजे जबकि दूसरी शिफ्ट के लिए दोपहर 1.30 बजे एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा. वहीं, परीक्षा शुरू होने से पहले अभ्यर्थियों को 10 मिनट गाइड लाइन पढ़ने के लिए दिए जाएंगे।

MP Police Constable Bharti 2025 Syllabus In Hindi

पेपर 1: जनरल नॉलेज एंड रीजनिंग (100 प्रश्न, 100 अंक)

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)अंक (Marks)समय (Duration)
जनरल नॉलेज (General Knowledge)25252 घंटे (120 मिनट)
इंटेलेक्चुअल एबिलिटी एंड मेंटल एबिलिटी (Intellectual & Mental Ability)2525
बेसिक न्यूमेरिकल एबिलिटी (Basic Numerical Ability)2525
साइंस एंड सिंपल अरिथमेटिक (Science & Simple Arithmetic)2525
कुल100100120 मिनट

पेपर 2: ट्रेड टेस्ट (केवल रेडियो/कंप्यूटर टेस्ट के लिए, यदि लागू हो)

एमपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2025 | MP Police Constable Bharti 2025 Syllabus

विषयवार टॉपिक्सएमपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2025 मुख्य रूप से 10वीं स्तर का है। नीचे विषयवार महत्वपूर्ण टॉपिक्स दिए गए हैं:

1. जनरल नॉलेज (General Knowledge)

2. इंटेलेक्चुअल एबिलिटी एंड मेंटल एबिलिटी (Intellectual & Mental Ability)

3. बेसिक न्यूमेरिकल एबिलिटी एंड सिंपल अरिथमेटिक (Basic Numerical Ability & Simple Arithmetic)

4. साइंस एंड सिंपल अरिथमेटिक (Science & Simple Arithmetic)

पेपर 2: ट्रेड टेस्ट (यदि लागू)

Exit mobile version