दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में बदमाश को पकड़ने पहुची पुलिस पर आरोपी ने गन से फायर करना शुरू कर दिया और एक गोली चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार के हाथ में लगी है। पुलिस ने जबाबी कार्रवाई की और पुलिस की गोली आरोपी कासिम कुरैशी की पाव में लगी है। दमोह कोतवाली और देहात थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई गुरूवार की सुबह 6 बजे हुई है। गोली लगने से घायल चौकी प्रभारी को जबलपुर जबकि आरोपी को सागर मेडिकल कॉलेज के अस्पातल में ईलाज के लिए भर्ती किया गया है।
कासिम पर दो दर्जन अपराध
दमोह एसपी श्रुत कृति सोमवंशी ने इस सबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी कासिम शातिर बदमाश है और उसके खिलाफ 23 मामले पुलिस थानों में दर्ज है। जिसमें लूट, डकैती, गौकसी, हत्या के प्रयास, विश्फोटक अधिनियम जैसे अपराध है। उन्होने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कासिम के पास हथियारों का जखीरा है। जिसके आधार पर नाका चौकी पुलिस राजनगर क्षेत्र में हथियारों की बरामदगी के लिए पहुची थी। इसी बीच कासिम ने पुलिस पर फायर कर दिया है। एक गोली चौकी प्रभारी को लगी है। एसपी ने कहा कि पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है और आगे भी इस तरह से कार्रवाई करती रहेगी।