Site icon SHABD SANCHI

MP: मंदिर चोरियों के कुख्यात अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़, 7 शातिर अपराधी गिरफ्तार

mp news

MP News: पन्ना जिले में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने और मंदिरों को निशाना बनाकर दहशत फैलाने वाले एक कुख्यात अंतरजिला गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ के तहत पुलिस ने गिरोह के 7 शातिर सदस्यों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है।

MP News in Hindi: धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने और मंदिरों को निशाना बनाकर क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले एक कुख्यात अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश पन्ना पुलिस ने किया है। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ के तहत पुलिस ने गिरोह के 7 मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरोह लंबे समय से पन्ना सहित आसपास के जिलों में सक्रिय था और मुख्य रूप से सुनसान मंदिरों व रिहायशी इलाकों को अपना निशाना बनाता था।

तीन जिलों में 19 चोरियों का खुलासा

प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने कई मंदिर चोरियों की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। इस कार्रवाई से पन्ना, कटनी और सतना जिलों के कुल 19 मामलों का खुलासा हुआ है। गिरोह ने पन्ना जिले के 11 मंदिरों, कटनी के 4 और सतना जिले के 4 मंदिरों में चोरी की घटनाएं अंजाम दी थीं। आरोपियों के पास से पुलिस ने लगभग 30 लाख रुपये मूल्य का चोरी का माल (मशरूका) बरामद किया है।

बरामदगी में चांदी, मोटरसाइकिलें और उपकरण शामिल

पुलिस ने गिरोह के कब्जे से बड़ी मात्रा में चोरी की सामग्री जब्त की है। इसमें करीब 5 किलोग्राम चांदी (जेवरात और सिल्लियां), 13 चोरी की मोटरसाइकिलें, ताले काटने वाली कटर मशीनें और कई मोबाइल फोन शामिल हैं। जांच में पता चला है कि आरोपी पहले सुनसान इलाकों में स्थित मंदिरों और घरों की रेकी करते थे, फिर कटर मशीनों की मदद से ताले काटकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

जेल से छूटते ही फिर अपराध में लिप्त

जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि गिरोह के सदस्य पेशेवर अपराधी हैं, जो जेल से रिहा होते ही दोबारा चोरी की घटनाओं में सक्रिय हो जाते थे। क्षेत्र में मंदिरों में लगातार हो रही चोरियों से श्रद्धालुओं और आम जनता में भारी आक्रोश था। इसे गंभीरता से लेते हुए देवेंद्रनगर और सलेहा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचनाओं के आधार पर जाल बिछाकर इन अंतरजिला अपराधियों को दबोचा।

अपराधियों में हड़कंप, जांच जारी

पन्ना पुलिस की इस सफलता से जहां श्रद्धालुओं और आम जनता ने राहत की सांस ली है, वहीं अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस अब गिरोह के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की गहन जांच कर रही है ताकि क्षेत्र में हुई अन्य संदिग्ध घटनाओं से इनके संबंधों का पता लगाया जा सके। पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से मंदिर चोरियों पर प्रभावी अंकुश लगेगा और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा में सुधार होगा। जांच अभी जारी है और आगे और खुलासे होने की संभावना है।

Exit mobile version