MP Open Board Exam 2025 को लेकर बड़ा अपडेट, फटाफट से करें CHECK

MP Open Board Exam 2025

MP Open Board Exam 2025 | मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (Madhya Pradesh State Open School Education Board) इस वर्ष जून माह में प्रथम चरण की परीक्षा आयोजित करने जा रहा है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल के अनुत्तीर्ण छात्रों के लिये ‘रूक जाना नहीं’ योजना (Ruk Jana Nahi Yojana) में कक्षा 10वीं और 12वीं के साथ ‘आ लौट चलें’ कक्षा 10वीं, 12वीं, ओपन स्कूल परम्परागत परीक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं एवं 12वीं, आईटीआई समकक्ष कक्षा 12वीं, सीबीएसई ऑन डिमांड कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 जून 2025 से 2 पारियों में की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: दीघा मंदिर के ‘जगन्नाथ धाम’ नामकरण पर विवाद, ओडिशा के भक्तों ने जताई आपत्ति

प्रथम पारी में समस्त 12वीं कक्षा की परीक्षा तथा द्वितीय पारी में समस्त 10वीं, 8वीं और 5वीं की परीक्षा आयोजित की जा रही हैं। परीक्षा की समय-सारणी मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के पोर्टल पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिये ई-मेल [email protected] या मोबाईल ऐप- mpsoseb और फोन नम्बर- 0755-2552106 से भी प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *