भोपाल। मध्यप्रदेश में फिल्म निर्माण को लेकर अब क्रेज तेजी से बढ़ रहा है और बढ़े पर्दे पर एमपी को जगह दी जा रही है, यानि की बड़े पर्दे की फिल्मों की शूटिंग अब एमपी में हो रही है। सीएम मोहन यादव ने कहा नई फिल्म एवं पर्यटन नीति-2025 से प्रदेश की छवि बड़े पर्दे पर और भी प्रभावशाली बनकर वैश्विक पटल पर उभरेगी। राज्य की अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन को भी नई ऊंचाइंया मिलेंगी। सीएम ने कहा कि नई फिल्म-पर्यटन नीति में फिल्मों और वेब-सीरीज के निर्माण के लिए अनुदान राशि बढ़ाई गई है।
इस तरह से दिए जा रहे है अनुदान
सीएम ने कहा कि नई फिल्म-पर्यटन नीति में फिल्मों और वेब-सीरीज के निर्माण के लिए अनुदान राशि बढ़ाई गई है। नई नीति में फीचर फिल्म निर्माण के लिये 5 करोड़ रुपये, वेब सीरीज निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपये, टीवी सीरियल निर्माण के लिए 1.5 करोड़ रुपये, डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण के लिए 50 लाख रुपये, अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों के निर्माण पर, 12 करोड़ रुपये और शॉर्ट फिल्म निर्माण पर 20 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा। इतना ही नही स्थानिय भाषा पर बनाई जाने वाली फिल्मों के लिए राज्या सरकार 15 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान देगी।
ये होगे लाभ
सीएम ने कहां कि फिल्मों की शूटिंग होने से मध्यप्रदेश के चिर्चित स्थान पर्दे पर देश-दुनिया में नजर आएगे तो इससे एमपी में रोजगार के अवसर भी प्राप्त होगे। यही वजह है कि फिल्म एवं पर्यटन नीति-2025 को बढ़ावा दिया गया है। ज्ञात हो कि साल 2022 में एमपी को द मोस्ट फिल्म फ्रैंडली अवार्ड भी मिल चुका है।