Site icon SHABD SANCHI

MP Next CM: क्या नरेंद्र सिंह तोमर होंगे एमपी के सीएम? ग्वालियर में क्यों लगे नए बॉस के पोस्टर

MP Next CM

MP Next CM

MP Next CM: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के बाद अब सीएम के नाम को लेकर मंथन जारी है। जिसमें कई दिग्गज नेताओं के नाम की चर्चा हो रही है। नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थकों नें तो ग्वालियर में शुभकानाओं के पोस्टर भी लगा दिया है।

MP New CM: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इसके बाद एक सवाल उठ रहा है कि मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। इसको लेकर दिल्ली में मंथन का सिलसिला जारी है। मगर ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बड़े-बड़े पोस्टर लग गए हैं, जिन पर उन्हें ‘बॉस‘ लिखा गया है. अब ये पोस्टर नरेंद्र सिंह के इशारे में उनके प्रसंशक लगाए हैं. या उनके चाहने वाले अपने नेता की बड़ी जीत की खुशी में लगाए हैं ये कहना उचित नहीं होगा क्योंकि इसके साक्ष्य हमारे पास नहीं है. लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं कि नरेंद्र सिंह तोमर सीएम की कुर्सी में डार्क हॉर्स सबित्त हो सकते हैं.

दरअसल, राज्य में भाजपा की सरकार बनाने जा रही है। ऐसे में एक सस्पेंश बना हुआ है कि मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा जो हार प्रदेश वासी के दिमाग में चल रहा है. क्या शिवराज सिंह चौहान इस पद पर बने रहेंगे या फिर कोई नया व्यक्ति इस कुर्सी को संभालेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि विधानसभा चुनाव में कई दिग्गज जीत कर आए हैं। जिनके नाम की चर्चा नए मुख्यमंत्री के तौर पर हो रही है.

मुख्यमंत्री चौहान के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नाम सुर्खियों में हैं। दिल्ली में केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक हो रही है तो दूसरी ओर ग्वालियर में बड़े-बड़े पोस्टर चस्पा हो गए हैं। जिनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बधाई और शुभकामनाएं दिए जाने के साथ उसमें तोमर की तस्वीर के साथ मध्य प्रदेश का नक्शा बना है और उसमें ‘बॉस’ लिखा हुआ है।एक तरफ जहां तोमर को बॉस बताने वाले ग्वालियर में पोस्टर लग गए हैं तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा कह चुके हैं कि वे सीएम की रेस में ही नहीं हैं

Exit mobile version