Who is Vickky Pahade: पूंछ में हुए आतंकी हमले में छिंदवाड़ा का लाल विक्की हुआ शहीद!

who is Vickky Pahade

Terrorist Attack in Kashmir, Poonch Attack, Who is Vickky Pahade, Chhindwada news in Hindi: बीते दिन 4 मई को जम्मू-कश्मीर के पूंछ में वायु सेना के कॉन्वॉय पर हुए आतंकी हमले में 5 जवान घायल हो गए थे. जिनमे से एक जवान शहीद हो गया है. बाकी के 4 जवानों की हालत ख़राब बताई जा रही है. हालाँकि, अस्पताल में उनका इलाज जारी है.

रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि सेना को पूंछ के इलाके में आतंकी गतिविधियों की एक लीड मिली थी. जिसके बाद सेना द्वारा मेंढर और सुरनकोट के इलाके के बीच बीते कुछ दिनों से तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. इस तलाशी अभियान के दौरान ही आतंकियों ने कॉन्वॉय पर हमला बोल दिया जिसमे जवाबी कार्यवाही करते हुए 5 जवान बुरे तरह घायल हो गए. जिनमे से एक की जान भी चली गई. सहीद हुए सैनिक का नाम विक्की पहाड़े है.

कौन हैं विक्की पहाड़े?

Who is Vickky Pahade: विक्की पहाड़े मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के नोनिया कर्बल के रहने वाले थे. विक्की शादीशुदा थे और इनका एक पांच साल का भी है. शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम सा पसर गया. पत्नी बेसुध हो गई. परिवारजनों की हालत भी लचर बताई जा रही है.

Also read: Brazil Flood: ब्राज़ील में प्रकृति का तांडव; हज़ारों लोग हुए लापता!

आज होगा अंतिम संस्कार

Chhindwara News in Hindi, MP News in Hindi: जानकारी के अनुसार, उपचार के बाद उनके पार्थिव शरीर को उधमपुर सैनिक कैंप में रखा गया है. वहां से इनके पार्थिव शरीर को विशेष विमान के जरिए नागपुर लाया जाना है और वहां से विशेष साधन के जरिए विक्की के पार्थिव शरीर को इनके गांव छिंदवाड़ा लाया जाएगा. जहां आज उनका अंतिम संस्कार भी होना है.

कौन थे हमलावर?

Poonch Attach, Terrorist attack in Kashmir: PTI के रिपोर्ट के मुताबिक़, अधिकारियों को शक है कि हमले में शामिल आतंकवादी उसी संगठन से हैं, जिन्होंने साल 2023 में 21 दिसंबर को पूंछ के बुफलियाज में सैनिको पर छुप कर हमला किया था. जिसमे चार सैनिको की मौत हुई थी और तीन गंभीर रूप से घायल हुए थे.

visit our YouTube channel: Shabd Sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *