एमपी में लव मैरिज करने पर स्वजनों ने जिन्दा बेटी की निकली अर्थी, फिर मुक्तिधाम में किया…

Residents gathered during a protest-like ritual in Madhya Pradesh following a family dispute over a love marriage.

विदिशा। एमपी के विदिशा शहर में शुक्रवार को स्वजनों ने अपने ही जिंदा बेटी की अर्थी निकाली। दरअसल शहरी क्षेत्र में रहने वाले कुशवाहा परिवार के 23 वर्षीय बेटी ने माता-पिता और स्वजनों के विरोध में जाकर दूसरी जाति के लड़के से विवाह कर लिया। जिससे नाराज स्वजनों ने सामाजिक रूप से बेटी को मृत घोषित करके घर से मुक्तिधाम तक न सिर्फ अर्थी निकाली बल्कि मुक्तिधाम में ऑटे से बनाए गए पुतले का अंतिम संस्कार किए है।

ढ़ोल नगड़ों के साथ अर्थी में शामिल रहे लोग

शहर के चूना वली गली क्षेत्र से निकाली गई इस अर्थी में स्वजनों के साथ ही स्थानिय लोग भी शामिल रहे। ढ़ोल नगड़ों के साथ यह अर्थी निकाली गई। बताया जाता है कि उनकी बेटी मोहल्ले में ही रहने वाले दूसरी जाति के लड़के से शादी कर लिया था, जबकि उसके माता-पिता इसका विरोध कर रहें थें, लेकिन उनकी बेटी नही मानी और वह माता-पिता के विरूद्ध जाकर शादी कर लिया था। जिससे लड़की का पूरा परिवार काफी नाराज है और वह बेटी को सामाजित रूप से मृत घोषित कर दिया।

कोई बेटी न दे धोखा

लड़की के भाई का कहना था कि कोई बेटी इस तरह से अरमानों का गला न घोटे यह संदेश देने के लिए उनका परिवार यह अर्थी यात्रा निकालकर संदेश देने का प्रयाय कर रहा है। उनका कहना था कि अंतिम संस्कार के बाद की भी सभी क्रिया की जाएगी। उनका कहना था कि यह अरमनों की मारी हुई अर्थी है, इसमें 5 तरह के आटे से बना पुतला की अर्थी निकाली गई है। उनके परिवार ने अब लड़की से सभी तरह के रिश्ते सामाप्त कर लिए है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *