MP News: एक साल पूरे होने पर बोले CM मोहन यादव , पेश की रिपोर्ट

CM Mohan Yadav Report card: सीएम मोहन यादव ने सरकार के एक साल होने के बाद भोपाल के मिंटो हॉल में आज प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने 1 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. साथ ही साथ सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. 

यह भी पढ़े :Keerthy Suresh Wedding: शादी के बंधन में बंधी Keerthy Suresh , Boyfriend के साथ रचाई शादी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है, इस अवसर पर सीएम मोहन यादव ने भोपाल के मिंटो हॉल में आज प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने 1 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने कहा कि सरकार आय बढ़ा रही है, लाडली बहनों को लाभ दिया जा रहा है, आहार योजना चलाई जा रही है,  2025 को सरकार उद्योग वर्ष मनाने के प्लान में है,  सीएम के साथ वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद हैं. 

नदी जोड़ो अभियान के तहत 11 जिलों की तस्वीर बदल जाएगी

1 साल पूरे होने पर सीएम ने कहा कि अटल जी की जयंती पर प्रदेश को बड़ी सौगात मिलेगी, नदी जोड़ो अभियान के तहत 11 जिलों की तस्वीर बदल जाएगी,राज्य के अंदर की नदियां भी जोड़ी जाएगी, विश्वविद्यालय में कुलपति कहते तो ठीक नहीं लगता था हमने बदलकर कुलगुरु किया, सभी जिलों में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज शुरू किए गए सभी कॉलेजों को बस दी गई,  ₹1 में छात्र कॉलेज जाते हैं.

इसके अलावा डॉ मोहन यादव ने कहा कि जब सरकार बनी थी तो लोग कह रहे थे सरकार चल नहीं पाएगी जब लाडली बहना योजना की राशि दे रहे थे सरकार भी चल रही है और बहनों की राशि भी दी जा रही है, इसके अलावा बताया कि 24 फरवरी को होने वाली कॉन्क्लेव में पीएम शामिल होंगे, हम संस्कृति पर भी काम कर रहे हैं धार्मिक पर्यटन स्थलों पर भी रोजगार के कई अवसर हैं.

लाउडस्पीकर पर रोक और खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने का काम किया

लाउडस्पीकर पर रोक और खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने का काम किया है, तेजी से मेडिकल कॉलेज खोलने वाला देश का पहला राज्य एमपी होगा जो इतनी तेजी से मेडिकल कॉलेज खोल रहा है, पीएम नरेंद्र मोदी की कल्पना पर काम हो रहा है, एयर एंबुलेंस हमने चलाई जो 24 घंटे चल रही है बिना पैसे दिए मरीजों को एयर एम्बुलेंस का लाभ मिल रहा,किसानों को सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने का काम सरकार कर रही है, 10 से ज्यादा जो गोवंश पालेगा उसे हम अनुदान देंगे.

रातापानी 8वां टाइगर रिजर्व बना

हमने रातापानी टाइगर रिजर्व पर काम किया है और रातापानी 8वां टाइगर रिजर्व बना, थानों की सीमाएं हमने बदली है, हमने प्रदेश में साइबर थाने खोले, साथ ही साथ बताया कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए पशुपालन को भी बढ़ावा देना होगा, इसके लिए हमने नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के माध्यम से एमओयू किया है. इसके अलावा कहा कि मध्यप्रदेश में संभावनाएं बहुत हैं, इसलिए वर्ष 2025 को हमने ‘उद्योग वर्ष’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. 11 दिसबंर से जनकल्याण पर्व प्रारंभ हुआ है, जिसके माध्यम से वंचित पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ घर बैठे ही मिलेगा, साथ ही साथ कहा कि रातापानी के टाइगर रिजर्व बनते ही भोपाल देश की एकमात्र ऐसी राजधानी हो जाएगी, जो टाइगर रिजर्व के इतने पास है.

यह भी देखें :https://youtu.be/vYhkGHK5ihw?si=Q8-ffQO_W9MVlDlK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *