Site icon SHABD SANCHI

MP New CM: विंध्य से हो सकता है डिप्टी सीएम का पद!

Who will be the next Chief Minister of Madhya Pradesh

Who will be the next Chief Minister of Madhya Pradesh

MP CM Race: मध्य प्रदेश का अगला सीएम चुनने की प्रोसेस शुरू हो चुकी है. भोपाल स्थित बीजेपी दफ्तर के अंदर तीनो ऑब्ज़र्वर और सभी विधायक पहुंच चुके हैं, और अब कुछ ही क्षणों में सूबे के मुखिया का एलान कर दिया जाएगा।

Who will be the next Chief Minister of Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश का अगला सीएम चुनने की प्रोसेस शुरू हो चुकी है. भोपाल स्थित बीजेपी दफ्तर के अंदर तीनो ऑब्ज़र्वर और सभी विधयक पहुंच चुके हैं. और अब कुछ ही क्षणों में सूबे के मुखिया का एलान कर दिया जाएगा। ऑब्ज़र्वर सीएम उम्मीदवार से वन टु वन चर्चा करेंगे इसके बाद मुख्यमंत्री को लेकर अपडेट आ जाएगा कि मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।

बता दें कि मध्य प्रदेश में भी उत्तरप्रदेश की तरह ही डिप्टी सीएम के कांसेप्ट पर चर्चा चल रही है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है डिप्टी सीएम की रेस में विंध्य की सीधी विधानसभा से पहली बार विधायक चुनकर आई रीती पाठक का नाम सबसे ऊपर चल रहा है.

विंध्य भारतीय जनता पार्टी का गढ़ रहा है, और इस बार भी 30 में से 25 सीटों पर बीजेपी ने अपना कब्ज़ा जमाया है. विंध्य से कई बड़े नेता इस बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. एक वायरल वीडियो में जिस तरह से रीती पाठक खुश नजर आ रही थी. इससे तो यही कयास लगाए जा रहे है कि उनको पार्टी की तरफ से बड़ा पद देने का आश्वासन दिया गया है.

Exit mobile version