Site icon SHABD SANCHI

MP: मां ने दो मासूम बच्चों के साथ फांसी लगाकर दी जान

People gathered at incident site in Madhya Pradesh family death case

Sagar Woman Suicide: मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मैनाई (या धोनई) में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां 27 वर्षीय महिला रचना राजेश लोधी ने अपने दो नाबालिग बेटों 5 वर्षीय रिशभ और 2 वर्षीय राम के साथ घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीनों के शव एक ही कमरे में फंदे पर लटके मिले।

Sagar Woman Suicide: सागर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रहली थाना क्षेत्र के धोनाई ग्राम पंचायत के मेनाई गांव में एक महिला ने अपने दो नाबालिग बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीनों की मौत मौके पर ही हो गई।

गांव में मचा हड़कंप

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों ने घर का दरवाजा खोला तो एक कमरे में मां और उसके दो मासूम बेटों के शव फंदे से लटके देखकर स्तब्ध रह गए। देखते ही देखते पूरे गांव में मातम पसर गया और लोग सदमे में डूब गए। घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर हुई है।

आत्महत्या के कारणों का पता नहीं

महिला ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। प्राथमिक जांच में घरेलू कलह की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की असल वजह सामने आ सके। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना मिलते ही रहली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील कर दिया। तीनों शवों को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version