MP News: एमपी के खेल एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जो हमारा विरोधी देश है वहां क्यों रिश्तेदारी करना। जो हमारे खिलाफ काम करता है आतंकवाद को पनाह देता है ऐसे देश में हम रिश्तेदारी क्यों करें। मंत्री विश्वास सारंग के बयान पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि अभी ये इस तरह के बयान देने का समय नहीं हैं। अभी तो पूरा देश जय हिंद की सेना के साथ है।
MP News in Hindi: पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों ढेर कर दिया। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हलचल मची हुई है। पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा निरस्त कर उन्हें तत्काल वापस अपने देश लौटने का आदेश दिया था। इस दौरान बड़ी संख्या में ऐसी महिलाएं भी सामने आई जिनके पास वैध वीजा न होने के कारण वे परेशान हो हुईं। कुछ महिलाओं का तो ससुराल ही पाकिस्तान में था।
ऐसे देश में हम रिश्तेदारी क्यों करें
भारत के लोगों की पाकिस्तान में रिश्तेदारियों होंने को लेकर एमपी के खेल एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जो हमारा विरोधी देश है वहां क्यों रिश्तेदारी करना। जो हमारे खिलाफ काम करता है आतंकवाद को पनाह देता है ऐसे देश में हम रिश्तेदारी क्यों करें। सारंग ने कहा कि अब सरकार की जो नीति है उसके बारे में हम कुछ नहीं करेंगे। सरकार जो निर्णय करेगी उसका पालन सबको करना चाहिए।
कांग्रेस बोली-ये बयान देने का समय नहीं
मंत्री विश्वास सारंग के बयान पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि अभी पाकिस्तान से भारत का संघर्ष चल रहा है। अभी तो हमें यह देखना है कि पूरा देश सामने खड़ी परिस्थितियों का सामना करे और एकजुट रहे। अभी ये इस तरह के बयान देने का समय नहीं हैं। अभी तो पूरा देश जय हिंद की सेना के साथ है।
लेकिन छेड़ोगे तो छोड़ेगा नहीं भारत
विश्वास सारंग ने आगे कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हमारी सेनाओं ने ये सिद्ध कर दिया कि भारत किसी को छेड़ता नहीं हैं। लेकिन कोई छेड़े तो उसे छोड़ता भी नहीं हैं। एक हिन्दूस्तानी होने के नाते मुझे इस बात का बहुत गर्व है कि हमने ऐसा प्रधानमंत्री चुना है जिन्होंने इस देश की एकता अखंडता को कायम रखते हुए देश की हर बहन, हर एक नागरिक की परवाह करे हुए सरकार चलाने का निर्णय किया है। सेना और सैनिकों को बहुत बधाई उन्होंने वीरता का परिचय दिया है।