MP High Court On Vijay Shah : मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। कोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान पर स्वत: संज्ञान लेते हुए विजय शाह के खिलाफ 4 घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। जस्टिस अतुल श्रीधरन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को आदेश देते हुए साफ किया है कि विजय शाह के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए। कोर्ट ने इस मामले में राज्य के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह को भी सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि हर हाल में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने क्या कहा? MP High Court On Vijay Shah
कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम लिए बिना एक बैठक में पाकिस्तानी आतंकियों के बारे में कहा था कि ‘हमने उनकी बहन को भेजकर पिटवाया।’ इस बयान से अब उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। हाईकोर्ट ने कहा है कि मामले की अगली सुनवाई सोमवार सुबह सबसे पहले होगी। कोर्ट के इस आदेश के बाद राज्य प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
विवादित बयान के लिए विजय शाह ने मांगी माफी।
विजय शाह ने आजतक से बातचीत में माफी मांगी और कहा कि ‘मैं सपने में भी कर्नल सोफिया बहन के बारे में गलत नहीं सोच सकता। न ही मैं सेना का अपमान करने के बारे में सोच सकता हूं। सोफिया बहन ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर देश की सेवा की और आतंकियों को जवाब दिया, मैं उन्हें सलाम करता हूं। मेरी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी सेना से जुड़ी है। मैंने उन बहनों के दर्द को ध्यान में रखते हुए बयान दिया था, जिनका सिंदूर आतंकियों ने उजड़ दिया। अगर जोश में मेरे मुंह से कुछ गलत निकल गया तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।
विजय शाह के बयान पर कांग्रेस ने बोला हमला | MP High Court On Vijay Shah
विजय शाह के विवादित बयान पर कांग्रेस हमलावर है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आजतक से बातचीत में विजय शाह के बयान को गैरजिम्मेदाराना बताया। उन्होंने कहा कि ‘जब पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ खड़ा है, तब भाजपा के वरिष्ठ मंत्री ऐसी घिनौनी बातें कह रहे हैं। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना को सलाम करते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी के एक वरिष्ठ मंत्री कहते हैं कि हमने उनकी बहन को भेजा। आखिर किसकी बहन? आतंकियों की बहन? यह बयान किसके लिए था?
Read Also : UPSC New Chairman: Ajay Kumar बने UPSC के नए Chairman, Agniveer Lunching में निभाई थी अहम भूमिका