सतना। एमपी के सतना शहर विकास को लेकर एक्टिंव प्रदेश शासन की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने सतना नगर-निगम की बैठक ली। इस दौरान उन्होने सतना में चल रहे सीवर लाइन प्रोजेक्ट एवं अतिक्रमण मामला को लेकर समीक्षा की है। बैठक के दौरान कामों में हो रही हीला हवाली को लेकर मंत्री प्रतिमा बागरी जंहा क्लास ली वही कमिश्नर को नसीहत भी दी। उन्होने कहा कि अगर समय पर काम नही हो रहा है तो इसके लिए नियमानुसार जुर्माना दंड लगाया जाए।
तब नाराज हुई मंत्री
समीक्षा बैठक के दौरान उन्होने कमिश्नर की जमकर क्लास ली और कहा कि कमिश्नर साहब कुछ शहर का भला कीजिए, ताकि आपके जाने के बाद भी शहर के लोग आपकों याद करें। दरअसल बैठक के दौरान इसके पूर्व की बैठक का प्रतिवेदन प्रस्तुत नही किया गया। बैठक के दौरान मंत्री ने ठेकेदारों के कामों को लेकर सवाल उठाते हुए बेहद नाराज रही और उन्होने अधिकारियों को कहा कि वे इस पर ध्यान दे।