भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एंव ग्रामीण विकास मंत्री एवं रीवा जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल का एक्स अकाउंट हैक कर लिया गया है। उनके ट्रवीटर एक्स अकाउंट से हैकर आपत्ति जनक सामग्री वायरल कर रहा है। तो वही पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने इसकी शिकायत सायबर सेल भोपाल में किए है।
प्रहलाद पटेल ने दी जानकारी
पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने एक पोस्ट जारी करके इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि उनका सोशल साइड हैकर्स ने हैंक कर लिया है। जो भी फोटो या फिर अन्य सामग्री उसमें वायरल की जा रही है, उस पर कोई कमेंट न करें। उन्होने सायबर सेल भोपाल में शिकायत करने के बाद अपील किए है कि उनके अकाउंट में आने वाली पोस्ट पर ध्यान न दे और सावधानी बरतें। मंत्री की शिकायत के बाद सायबर सेल भोपाल इसकी जांच कर रहा है और हैकर्स का पता लगाने में लगा हुआ है।
एमपी के मंत्री एवं रीवा जिले प्रभारी प्रहलाद पटेल का एक्स अकाउंट हैक, आपत्ति जनक सामग्री वायरल, सायबर सेल में शिकायत
![](https://shabdsanchi.com/wp-content/uploads/2025/02/prahlad-patal-x.png)